बदनावर। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को सादे समारोह में संबल योजना के 8 हितग्राहियों के परिजनों को कुल 18 लाख रुपए आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र बांटे गए। इसके साथ ही वार्ड पन्द्रह की नफीस बी नुरअली को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किश्त के रूप में 1 लाख रुपए का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालसिंह राठौर के आतिथ्य में यह राशि दी गई। निचलावास मोहल्ले में रहने वाले हिरासिंहः सोलंकी की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिजन को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके अलावा नगर के संबल हितग्राही वार्ड छह के संजय बारिया, वार्ड ग्यारह जितेंद्र प्रजापति, वार्ड सात ईश्वर, वार्ड पन्द्रह निर्मल, वार्ड दस संजय जैन, वार्ड सात राधेश्याम व वार्ड दस के दीपसिंह के असामयिक निधन पर दो दो लाख के स्वीकृति पत्र उनके परिजन को वितरित किए गए। इस मौके पर कई महिलाएं भावुक हो गई। जिन्हें नपाध्यक्ष ने सांत्वना दी। इस मौके पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखऱ यादव, पार्षद भारती राठौड़, अनिता चौहान, झन्नुबाई सिर्वी, सुखराम देवदा, जगदीश पाटीदार, मुकेश गादीया, चेतन नागल, सन्तोष चौहान आदि मौजूद थे। ।
More Stories
नगर परिषद द्वारा “नगर सरकार आपके द्वार” अभियान किया शुरू,
रंगाराखेड़ी सामूहिक व धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न, विवाह समिति ने 6 लाख 84 हजार व धर्मशाला ने 20 लाख की बचत राशि नविन समिति को सोंपी
कल नागेश्वरधाम में शनि जयंती और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा