बदनावर। नगर के बखतगढ़ रोड स्थित काली बावड़ी दरगाह पर जश्ने उर्स का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। कमेटी सदर मोहम्मद शकील खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष से भी हजरत अजीम शहंशाह वली दाता काली बावड़ी वाले बाबा का 40 वा साल जश्ने उर्स महफिलें रंग ,चादर शरीफ पेश लंगर, दुआ एवं फतिहा का आयोजन रखा गया। सुबह बाबा को चादर शरीफ पेश कर आयोजन की शुरुआत की गई।कव्वाली प्रोग्राम में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल मुंबई से अफरोज साबरी एवं साबरी ब्रदर्स कव्वाली टीम के सदस्यों ने एक से एक कव्वालों की प्रस्तुति दी। दोपहर में लंगर और दुआ व फतिहा का आयोजन हुआ। सुबह से ही काली बावड़ी दरगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम सम्मानजन का आयोजन में शामिल हुए। आयोजन के 8 दिन पहले से ही काली बावड़ी दरगाह पर साफ सफाई कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई जो रात्रि में आकर्षण का केंद्र लग रही थी। आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा पूरा आयोजन पुलिस की निगरानी में हुआ।
More Stories
9 दिवसीय श्री बैजनाथ मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ, 2 अप्रैल को होगा समापन
विशेष अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री एप में डाटा कर रहे अपलोड
बदनावर के शूटरों ने रचा इतिहास,जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशीप में तीनों बहन-भाई का चयन