बदनावर। नगर परिषद द्वारा वार्ड के लोगो की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार से नगर परिषद द्वारा “नगर सरकार आपके द्वार” अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत पहले दिन वार्ड तीन, चार व पांच में घर घर जाकर समस्याएं सुनी व तत्काल मौके पर ही अधिकांश समस्याओ का निराकरण किया।
इस मौके पर अध्यक्ष मीना यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पवार एवं सीएमओ लालसिंह राठौर वार्ड पार्षद एवं निकाय अमले के साथ वार्ड में पहुंचे व समस्याएं सुनी। सबसे ज्यादा समस्याएं नाली सफाई व अतिक्रमण की सामने आई। टीम के साथ मे राजस्व, सफाई, जल प्रदाय समेत अन्य विभागों के कर्मचारी भी साथ थे। इस मौके पर वार्ड दो के पार्षद जितेंद्र शर्मा, तीन की पार्षद अनिता संतोष चौहान, वार्ड चार की पार्षद अनीता दीपक जाधव, वार्ड पांच झन्नुबाई सीरवी, चेतन नागल आदि भी साथ थे।
नपाध्यक्ष मीना यादव व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बुधवार को नगर के वार्ड छह, आठ, नव व दस में अभियान चलाया जाएगा।
More Stories
रंगाराखेड़ी सामूहिक व धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न, विवाह समिति ने 6 लाख 84 हजार व धर्मशाला ने 20 लाख की बचत राशि नविन समिति को सोंपी
कल नागेश्वरधाम में शनि जयंती और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
नगर परिषद ने 8 संबल हितग्राहियों के परिजनो 18 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र बांटे