बदनावर । नागेश्वर धाम परिसर में स्थित शनि मंदिर में कल शनि जयंती और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। शनिदेव भक्त मंडल के अध्यक्ष शेखर यादव और कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सोनी ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
मंगलवार सुबह शनिदेव का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भगवान का आकर्षक श्रृंगार होगा। आरती के पश्चात भक्तों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
शनिदेव भक्त मंडल के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
शनि मंदिर की स्थापना 2006 में शनि जयंती के दिन की गई थी। तब से हर साल शनि जयंती के दिन यह उत्सव मनाया जाता है। मंदिर में शनिदेव की मूर्ति गजकेसरी और चतुर्भुज रूप में स्थापित है।
More Stories
नगर परिषद द्वारा “नगर सरकार आपके द्वार” अभियान किया शुरू,
रंगाराखेड़ी सामूहिक व धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न, विवाह समिति ने 6 लाख 84 हजार व धर्मशाला ने 20 लाख की बचत राशि नविन समिति को सोंपी
नगर परिषद ने 8 संबल हितग्राहियों के परिजनो 18 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र बांटे