बदनावर। क्षेत्र में किसानों को डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाने और तकनीकी दृष्टिकोण से जागरूक करने लिए फार्मर रजिस्ट्री एप पर डेटा अपलोड करने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। एसडीएम के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत बीते दो दिनों में तहसीलदार सुरेश नागर के निर्देशन में दस पंचायतों में केंप आयोजित किए गए। इसके लिए 44 पटवारियों को विभिन्न पंचायतों का दायित्व सौपा गया है जो सर्वेअरांे के साथ मिलकर काम कर रहे है। बदनावर क्षेत्र में अभी तक करीब 74 प्रश फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूर्ण हो चुका है। गुरूवार को एक हजार 19 फार्मर रजिस्ट्री की गई जो जिले में एक दिन में सर्वाधिक है।
फार्मर रजिस्ट्री कार्य में की जा रही लेटलतीफी कारण जिले में कुछ तहसीलें पिछड़ी हुई है। कलेक्टर ने इन कार्यो को पूर्ण करने के लिए विशेष अभियान चलाकर डोर टू डोर केंप लगाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतें बालोदा, काछीबड़ौदा, मुलथान, कोद, तिलगारा, दोत्रिया, बिड़वाल, धारसीखेड़ा, संदला एवं छायन में गुरूवार को और शुक्रवार को केंप आयोजित किए गए। शुक्रवार को तहसीलदार सुरेश नागर ग्राम तिलगारा पहुंचें। जहां एक मंदिर में केंप लगाकर किसानांे से चर्चा की तथा उन्हें फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी से अवगत कराया। किसानों के दस्तावेज लेकर आनलाईन पोर्टल पर फार्मर रजिस्ट्री कार्य संपादित करवाया। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों मंे आयोजित कैंप का फीडबेक लिया। तहसील में 32 हजार 355 फार्मर रजिस्ट्रिी के लिए लक्ष्य मिला है। इसमें से 23 हजार 760 फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर अपडेट कर ली गई।
क्या है फार्मर रजिस्ट्री
फार्मर रजिस्ट्री एप एक आनलाईन पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी किसानों का डेटा इकठा किया जा रहा है ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। विशेष रूप से यह पोर्टल पीएम किसान सम्मान निधी योजना के तहत किसानों को उनकी आर्थिक सहायता पहुंचाने में मदद करता है। तथा सरकार को किसानों के सही आंकड़े प्राप्त होते है जिससे नीतियों का बेहतर तरीके से निधारण किया जा सकता है।
More Stories
नगर परिषद ने 8 संबल हितग्राहियों के परिजनो 18 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र बांटे
9 दिवसीय श्री बैजनाथ मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ, 2 अप्रैल को होगा समापन
बदनावर के शूटरों ने रचा इतिहास,जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशीप में तीनों बहन-भाई का चयन