April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

खेती किसानी से संबंधित अमले और किसानों के बीच कम्युनिकेशन बना रहे, माह में एक बार कृषक पाठशाला का आयोजन हो – कलेक्टर

धार। खेती किसानी से संबंधित अमले और किसानों के बीच कम्युनिकेशन बना रहे। माह में एक बार कृषक पाठशाला का आयोजन हो। इसमें कृषि विभाग के एक्सटेंशन ऑफिसर के साथ ही पटवारी ग्राम पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे । पाठशाला में किसानों से संबंधित समस्याएं के निपटारे के साथ ही खेती किसानी के लिए तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाए। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ये निर्देश आज कृषि उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन, सहकारिता आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने पूछा कि जिले में कितने किसानों ने रासायनिक खेती को छोडकर जैविक खेती को अपनाया है। बताया गया कि जिले के 21 किसान 410 हेक्टेयर क्षेत्र में सर्टिफाइड जैविक खेती कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा लगभग 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसान जैविक खेती कर रहे हैं।हालांकि उनका भी सर्टिफिकेशन नहीं हुआ है। उन्होने कहा कि मत्स्य विभाग कोई भी नवाचार या किसी व्यक्ति को नई योजना से लाभंवित करता है तो इसका प्रर्याप्त प्रचार-प्रसार करे जिससे दूसरों को भी योजना की जानकारी मिल सके और वे भी उस योजना का लाभ ले सके।जिले के सभी स्वाईल टेस्टिंग सेंटरों को चालू करने की कार्रवाई करें। जो उपकरण नहीं मिल पा रहे है उनकी वैक्लपिक व्यवस्था करने के प्रयास किए जाए। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निचले स्तर पर संविदा बेस पर जिन कर्मचारियों को रख गया है। उन्हे समय पर सैलरी मिले। जिले के सभी स्ट्रक्चर फंगश्नल रहे जिससे वह भवन खराब न हो। सभी जिला अधिकारी इस बात पर ध्यान दे कि फिल्ड का अमला लगातार क्षेत्र में अपनी एक्टीविटी करता रहे। वेटनरी विभाग कत्रिम गर्भाधान के तृतीय चरण में समय सीमा में अपने लक्ष्य को पूर्ण करें। इसके लिए अभी से प्लानिंग तैयार कर ली जाए। साथ ही इसके डेटा की ऑनलाईन फिडिंग भी सुनिश्चित की जाए। जिले की सभी गौशालाऐं व्यवस्थित तरीके से संचालित हो । निर्माणाधीन गौशाल के भवनों को टाईमली पूरा किया जाए । बैठक में स्त्रोतवार सिंचाई की उपलब्धता,खरीफ में बोनी की स्थिति, जैविक खेती, उर्वरक व्यवस्था, प्रधानमंत्री फसल बीमा, सीएम हेल्प लाईन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एक जिला एक उत्पाद ,किसान क्रेडिट कार्ड योजना, नस्ल सुधार, नवीन मत्स्य हैचरी की स्थापना, बायोफ्लॉक की स्थापना , फिश कियोस्क की स्थापना पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

About Author