April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

लोकसभा चुनाव की घोषणा मध्य प्रदेश में चार चरणों में होंगे चुनाव

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने घोषणा की चुनाव 7 चरणों में होगा। 4 जून को काउंटिंग होगी। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।

मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

पहला चरण-19 अप्रैल को 6 सीट – सीधी, शहडोल, जबलपुर,मंडला, बालाघाट,छिंदवाड़ा

दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 7 सीट- टीकमगढ़, दमोह ,खजुराहो,सतना,रीवा,होशंगाबाद,बैतूल

तीसरा चरण- 7 मईको 8 सीट मुरैना,भिंड,  ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

चौथा चरण-13 मई को 8 सीट- देवास, उज्जैन
,इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार खरगोन, खंडवा में मतदान होगा।

About Author