September 8, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

Oplus_0

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भोपाल में BJP नेताओं को अनुमति देने वाले टीआई की पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर सस्पेंड करने मांग की

प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि कांग्रेस भी थाने में सुंदरकांड का पाठ करेंगी

भोपाल। भोपाल में अशोका गार्डन थाने के अंदर बने हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के सुंदरकांड पाठ करने पर सियासत तेज हो गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेता शुक्रवार को टीआई हेमंत श्रीवास्तव की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से टीआई को सस्पेंड करने की मांग की। पटवारी ने कहा कि दो दिन में कार्रवाई नहीं होगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी थाने में सुंदरकांड का पाठ करेंगे। हर धर्म का त्योहार मनाएंगे। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने टीआई को कारण बताओ नोटिस दिया है। टीआई के जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई होगी।

सर्विस रूल्स और SC गाइडलाइन का दिया हवाला।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, मुकेश नायक और पीसी शर्मा शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मिले। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को अशोका गार्डन थाने में हुए पूरे घटनाक्रम और टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका की शिकायत की। दिग्विजय सिंह ने सरकारी कर्मचारी के सर्विस रुल्स के बारे में बताया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन हवाला दिया।

पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने कहा- जैसे थाने के अंदर भाजपा नेताओं को सुंदरकांड की अनुमति मिली, वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सुंदरकांड का पाठ करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का पहला मुद्दा ही संविधान की रक्षा का था। सर्विस बुक का रूल तोड़ना कर्मचारियों ने अपना शौक बना लिया है।

सर्विस बुक की शपथ की अवहेलना हुई

पटवारी ने कहा कि अशोका गार्डन थाने में कल जो हुआ वो मैसेज है कि जो सर्विस बुक की शपथ की अवहेलना हुई है। अब तक टीआई को सस्पेंड कर देना चाहिए था। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि या तो आप सर्विस बुक का पालन करो या कांग्रेस पार्टी को अपने निजी आयोजनों के लिए अनुमति।

About Author

You may have missed