December 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

धरमपुरी विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात गणपति घाट पर हुए हादसे को लेकर की चर्चा,बोले तुरंत मिले आर्थिक सहायता

 

 

 

 

धार ।धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर बुधवार सुबह भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले इस दौरान उन्होंने सोमवार रात को गणपति घाट पर हुई भीषण घटना के बारे में अवगत कराया एवं तुरंत आर्थिक सहायता की मांग की इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृत्येक को एक-एक लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की तुरंत आर्थिक सहायता देने की अधिकारियों को निर्देश दिए।

गौरतलब है कि राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट में सोमवार रात्रि को 6 वाहनों के टकराने से आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे भीषण दुर्घटना को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर ने घटना स्थल का दौरा किया था।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर प्रभावितों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा था घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है और लोग घाट उतरने वाली नई बन रही लेंन को शीघ्र पूरा करने की मांग और कई सुधार की मांग कर रहे है जिस पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने धार एसपी के साथ दौरा कर 6 माह में उसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

About Author