धार । औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आज 1520.92 करोड़ रुपए लागत की बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस योजना से 125 ग्रामों के 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। योजनांतर्गत सम्पूर्ण जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाईप लाईन आधारित होगी। प्रत्येक 2.5 हेक्टेयर तक किसान को 23 मीटर दाबयुक्त जल उपलब्ध होगा। दाबयुक्त जल से किसान, माईक्रो सिंचाई फव्वारा / ड्रिप का लाभ ले सकेंगे तथा कम जल में अधिक सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस पद्धति से सिंचाई मिलने पर किसान को खेत समतल
करने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस मौके पर एसडीएम भूपेंद्र रावत, ओएसपी नहर संभाग धामनोद कार्यपालन यंत्री देवराज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी विजय वास्केल, उपयंत्री एमबी वर्मा भी मौजूद रहे ।
More Stories
9 बजे से पहले नहीं लगेंगे स्कूल कलेक्टर जारी किए निर्देश
गणपति घाट पर अब हादसों पर लगेगी लगाम, कल से वैकल्पिक मार्ग से जावक शुरू, केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर करेंगी उद्घाटन
धार में कल जनजाति गौरव दिवस पर प्रदेश स्तरीय आयोजन,नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने सरकार से पुछा आदिवासियों पर कब रूकेंगे अत्याचार