September 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का अवलोकन कर मंत्री दत्तीगांव ने समय पर गुणवत्तापुर्ण कार्य करने के दिये निर्देश

धार । औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आज 1520.92 करोड़ रुपए लागत की बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस योजना से 125 ग्रामों के 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। योजनांतर्गत सम्पूर्ण जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाईप लाईन आधारित होगी। प्रत्येक 2.5 हेक्टेयर तक किसान को 23 मीटर दाबयुक्त जल उपलब्ध होगा। दाबयुक्त जल से किसान, माईक्रो सिंचाई फव्वारा / ड्रिप का लाभ ले सकेंगे तथा कम जल में अधिक सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस पद्धति से सिंचाई मिलने पर किसान को खेत समतल
करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस मौके पर एसडीएम भूपेंद्र रावत, ओएसपी नहर संभाग धामनोद कार्यपालन यंत्री देवराज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी विजय वास्केल, उपयंत्री एमबी वर्मा भी मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed