July 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कल होगा 9 दिवसीय श्री बैजनाथ महादेव मेले का शुभारंभ

नगर परिषद ने नवाचार अपनाते हुए कई बदलाव किए: शहीदों के नाम पर बनाए चौराहे

बदनावर। नगर के विख्यात श्री बैजनाथ महादेव मेले का शुभारंभ कल होगा। लोगों की मांग व बढ़ती भीड़ के कारण मेले के दिन भी अब 7 से बढ़ाकर 9 दिन कर दिए गए हैं। 9 दिवसीय मेले का 13 अप्रैल को समापन होगा। चुनावी आचार संहिता के कारण इस बार मेले का शुभारंभ एसडीएम दीपक चौहान व एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के आतिथ्य में होगा।

 नगर परिषद सीएमओ संतराम चौहान ने बताया कि शुक्रवार शाम 6:30 बजे मेला स्थल पर सादे समारोह में मेले का शुभारंभ किया जाएगा। मेले में दुकानदारों का आना शुरू हो गया है। वही झूले लगने भी शुरू हो गए है।

मेले में इस बार 5 प्रवेशद्वार बनाए गए

 नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव व मेला समिति अध्यक्ष अनिता संतोष चौहान ने बताया की इस बार नगर परिषद ने नवाचार अपनाते हुए मेले में कई बदलाव किए हैं। मेले में प्रवेश के लिए चार की बजाय पांच प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जिनके नाम श्री चिंतामन गणेश द्वार, श्री बैजनाथ महादेव द्वार, एकवीरा द्वार, नागेश्वर महादेव द्वार व श्री आनंदेश्वर महादेव द्वार नाम रखा गया है। आनंदेश्वर महादेव मॉर्ग में झूले, चकरी व मनोरंजन के साधन मौजूद रहेंगे। जबकि एकवीरा मॉर्ग में मीना बाजार लगेगा। इसके अलावा मेले में 4 चौराहे बनाए जा रहे है। जिनके नाम चंद्रशेखर आजाद चौराहा, भगतसिंह चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा और रानी लक्ष्मीबाई चौराहा नाम रखा गया है। वही मेले में बच्चों के स्तनपान, बुजुर्गों के बैठने के लिए आँचल आश्रय बनाया जा रहा है। जहां महिलाएं आराम से बैठ सकेगी।

उन्होंने बताया कि मेले में बीस फिट के रास्ते बनाए गए है। ताकि भीड़भाड़ में अव्यवस्था न हो। मेले के अवसर पर 11 अप्रेल को बस स्टैंड पर भजन संध्या रखी गई है। जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा दिल्ली अपनी टीम के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वही मेले में तेजाजी नाट्य का आयोजन भी होगा। मेला आयोजन की यहां 127 वर्ष पुरानी परंपरा है। मेले को लेकर नगर समेत अंचल में उत्साह है। रोज हजारों की संख्या में लोग मेला देखने आते है।

About Author

You may have missed