April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

चोरों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता 5 मोबाईल समेत 22 हजार नगदी जब्त

बदनावर पुलिस ने मोबाईल की दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार 1आरोपी फरार

बदनावर। नगर के जवाहर मार्ग के मोदी चौराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच मोबाइल एवं नगदी जब्त किए है।

जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर रात्रि में रितेश मोदी की दुकान हार्दिक मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर अंदर घुसकर दुकान में रखें 8 कीमती मोबाइल व नगदी चुरा कर ले गए थे। इसके बाद एमपी मनोजकुमार सिंह व एडिशनल एसपी डॉ इंदजीत बाकलवार के निर्देश व एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में टीआई दीपकसिंह चौहान ने टीम गठित कर चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस को लगाया था।

टीआई चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उमरेला गांव का रहने वाला विजय पिता मानसिंह औसारी व दिनेश उर्फ नाथू पिता रमेश मकवाना व राकेश पिता राधेश्याम औसारी महंगे मोबाइल कम कीमत पर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम को आरोपियों के पीछे लगाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद आरोपी विजय व दिनेश को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने उक्त घटना में राकेश औसारी के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी किए गए 5 कीमती मोबाइल व 22 हजार नगदी जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। टीआई चौहान ने बताया कि तीसरा आरोपी राकेश पिता राधेश्याम औसारी निवासी उमरेला थाना राजोद अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

SP टीम को देंगे ईनाम

आरोपियों को पकड़ने में उपनिरीक्षक श्वेता प्रजापति, आरक्षक अनिल द्विवेदी, मेहरबान सिंह गुर्जर, विक्की कुशवाह, जितेंद्रसिंह राजावत, राजोद थाने के मोहित सेन व धार साइबर सेल शाखा के प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह सोलंकी, आरक्षण शुभम तथा प्रशांत की भूमिका रही। एसपी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है।

About Author