April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

भगवान पार्शवनाथ का 2900 वा जन्म कल्याण महोत्सव श्री शंखेश्वर पुरम तीर्थ पर मनाया गया

 

बदनावर। 23 में तीर्थंकर परमात्मा श्री पार्शवनाथ भगवान का 2900 वा जन्म कल्याण महोत्सव बड़ी चौपाटी स्थित श्री शंखेश्वर पुरम तीर्थ पर उत्साह के साथ मनाया गया । वर्तमान में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की उपासना बड़े स्तर पर हो रही है एवं पार्श्वनाथ भगवान के नाम से कई तीर्थ स्थल भी है जिनमें श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ भी प्रमुख है इस तीर्थ स्थल के लघु रूप में पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय ऋषभ चंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब की निश्रा में एवं मुनि श्री रजत विजय जी महाराज साहब की प्रेरणा से यहां शंखेश्वर पुरम तीर्थ की स्थापना एवं प्रतिष्ठा जनवरी 2020 में हुई थी । तभी से यह तीर्थ पूरे मालवा के साथ संपूर्ण भारत में भी ख्याति अर्जित कर चुका है यहां श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ परमात्मा की सुंदर प्रतिमा अद्भुत परिकरके बीच में विराजमान है। प्रति पूर्णिमा को यहां विशेष आयोजन होते हैं जिसमें सभी उत्साह से भाग लेते हैं आज भी यहां प्रातः स्नात्र पूजन से लेकर चंदन पूजा तक सैकड़ो श्रद्धालु ने उत्साह पूर्व भाग लिया दोपहर में सूर्य महिला मंडल द्वारा पारसनाथ पंचकल्याणक पूजन हुआ साथ ही रात्रि में एक शाम पार्श्वनाथ के नाम आयोजन में श्रद्धालुओं ने जमकर प्रभु भक्ति की एवं अंत में महा आरती उतारी गई

इसी के साथ पूज्य आचार्य भगवान की श्री ऋषभ चन्द्र सुरिश्वर जी महाराज साहब की मासिक पुण्यतिथि भी मनाई गई एवं गुरु प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर मंदिर एवं तीर्थ परिसर को रंगोली पुष्प एवं विद्युत की आकर्षक सजावट की गई। आज के आयोजन का लाभ नरेंद्र कुमार मोहित कुमार मोदी ने लिया

साथ ही नगर के मध्य में स्थित प्राचीन श्री भोयरा वाला मंदिर में भी पूजा पाठ के साथ दोपहर में श्री पारसनाथ पंचकल्याणक पूजन महिला मंडल की ओर से किया गया यहां भी पूजा के पश्चात प्रभावना वितरित की गई।

About Author