April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार चेतन्य काश्यप बदनावर काश्यप विद्यापीठ आए

बदनावर (नि.प्र. ) इस संस्था में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रथम आगमन निश्चित ही अविस्मरणीय और अनमोल हैै। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कैबिनेट मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है। राजनीति में आने से पहले नि:स्वार्थ सेवा की संकल्पना मैंने कई वर्ष पूर्व शुरू की थी। राष्ट्रहित व जनहित मेरा ध्येय है। शिक्षा के क्षेत्र में नैतिकता, सदाचार, मानवीयता जैसे गुणों के उद्देश्य से मेरे पिता द्वारा इस संस्था की नींव रखी गई थी । जिसे मैं और मेरा परिवार मिलकर इस “अलख ज्योति” को इसी संकल्प व दृढ़ इच्छा शक्ति से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ नैतिकता, मानवीय मूल्य, सदाचारिता, ईमानदारी व समर्पण जैसे गुण विकसित कर एक आदर्श व्यक्ति बनाने का सपना हमने सँजोया है और यह सब अब सार्थक होते हुए नजर आ रहा है।

उक्त उद्बोधन चेतन्य काश्यप के “कैबिनेट मन्त्री” के रुप में काश्यप विद्यापीठ विद्यालय में प्रथम आगमन पर दिया गया। इस अवसर पर मंत्री काश्यप द्वारा विद्यालय के बच्चो को दिशा ज्ञान भी दिया गया जिससे वे अपने जीवन को सार्थक बना सके । प्रारंभ में मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत संस्था समन्वयक विपिन जैन, संस्था प्राचार्य नंदा व्यास, पवन पाटोदी, वरिष्ठ शिक्षकों ए .पी . भारद्वाज , आर. एस. सिकरवार, यामिनी वर्मा, वासुदेव उपाध्याय, अमित पंडित, आनंद पाटोदिया, सुनीता वर्मा एवं नीलेश्वरी पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ परिवार की ओर से “अभिनंदन-पत्र” स्मृति स्वरुप भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में नीता काश्यप , राजीव गौरवाड़ा , साधना गौरवाड़ा, रतलाम महापोर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनरा, महामंत्री मनोहर पोरवाल , जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं चंद्रकांत मांडोत भी उपस्थित थे। प्राचार्य नंदा व्यास न काश्यप को  विभिन्न उपलब्धियों, उद्देश्यों व आदर्शो पर प्रकाश डाला। आभार विपिन जैन एवं संचालन शिक्षक रवीन्द्र शर्मा ने किया।

About Author