May 4, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत विशाल वाहन रैली का आयोजन किया व कोटेश्वर एवं बोरदा बोरदी में टंट्या मामा भील की प्रतिमा स्थापित की

बदनावर। आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के तत्वाधान में 6 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत विशाल वाहन रैली का आयोजन किया व कोटेश्वर एवं बोरदा बोरदी में टंट्या मामा भील की प्रतिमा स्थापित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौड़ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके पश्चात पाजापाड़ा से रैली की शुरुआत हुई रैली इंदिरावाल,बिडवाल होते हुए कोद पहुंची जहां पर सरदार पटेल की मूर्ति पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात कोटेश्वर में अतिथियों द्वारा भगवान कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की कर आशीर्वाद प्राप्त कर आदिवासी जननायक टंट्या मामा भील की मूर्ति की स्थापना पूर्व वन मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंगार एवं आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश महासचिव मुकाम सिंह अलावा के द्वारा की गई। उसके पश्चात वाहन रैली बखतगढ़,सकतली,घटगारा, पिटगारा होते हुए बदनावर पहुंची। जहां विधायक सिंगार ने बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उसके पश्चात रैली नगर में होते हुए केंद्र फाटा, सदला, तिलगारा,होते हुए बोराद बोरदी पहुंची जहां पर आदिवासी जननायक की मूर्ति स्थापित की गई।

रैली में हजारों कि संख्या में वाहन लेकर आदिवासी बंधु व कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

रैली का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में वन पर्यावरण परकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय भूरिया, सरपंच संतोष मुनिया,जयस अध्यक्ष दिलीप निनामा, जयस संस्थापक जयंतीलाल मेड़ा, संतोष डामोर भेसौला, राधेश्याम मंडलोई तिलगारा, विक्रम भाभर डेरखा, भेरूलाल वसुनिया भील सेना, दौलत राम भाभर, प्रकाश निनामा पूर्व पार्षद, अजीत गणावा, रविंद्र मसानिया, सूरज गिरवाल, बबलू भाभर, राजकुमार चौहान, राजेशराज वसुनिया, रतन भाभर, ऊंकार भाभर, मदन दोत्रा, लखन बख्तपुरा, गोकुल खरडिया, झंगूलाल गुलरीपाड़ा, नंदराम वसुनिया डावर, जितेंद्र डावर बोरदा, कन्हैयालाल मुनिया जलोद खेता, पप्पू वसुनिया, राहुल ओसारी नंदलाई सरपंच अर्जुन खराड़ी राजोद, कमलेश निनामा सरपंच, अनिल डावर जनपद सद्स्य सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली का नगर में अभिषेक सिंह टिंकू बना, कैलाश गुप्ता, अश्विन पाटीदार के नेतृत्व में बस स्टैंड पर बड़ी चोपाटी पर कमल सिंह पटेल,अभिषेक टल्ला मोदी, निरंजन पवार,कमल सिंह सिसोदिया द्वारा शरद सिंह सिसोदिया मित्र मंडल द्वारा मुकेश होती मित्र मंडल एवं पार्षद जगदीश पाटीदार, साजिद खान, अनुप जैन द्वारा मोदी चौराहा पर शीतला माता बस स्टैंड पर प्रकाश निनामा द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयस जिला महासचिव अंबाराम बिलवाल ने एवं आभार आदिवासी विकास परिषद धार जिला अध्यक्ष मनोहर मकवाना ने माना। उक्त जानकारी जयस अध्यक्ष दिलीप निनामा द्वारा दी गई।

About Author