विशाल भजन संध्या
9 अप्रैल रविवार को “एक शाम गो माता के नाम”
बदनावर। नगर में स्थित लक्ष्मी गौशाला द्वारा एक विशेष बैठक गौशाला प्रांगण में आयोजित की गई । जिसमें नगर के सभी समाज अध्यक्षों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रतिनिधियों, एवं गौ भक्तों को आमंत्रित किया गया। बैठक में गौशाला के विकास और उत्थान हेतु तन मन धन से आम जनता को जोड़ने एवं दानदाताओं को सम्मानित करने हेतु 9 अप्रैल रविवार को एक विशाल भजन संध्या “एक शाम गो माता के नाम” आयोजित की जा रही है। जिसे सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया । जिसमें मंच पंडाल ओर बैठक व्यवस्था हेतु गणेश व्यायामशाला के सदस्यों को व प्रचार प्रसार एवं मीडिया कार्य हेतु बजरंग दल , धर्मराज व्यायामशाला और करनी सेना के सदस्यों को एवं अतिथि सत्कार आवास भोजन व्यवस्था हेतु दुर्गा धाम परिवार एवं जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों ने जिम्मेदारी ली है। उपस्थित प्रतिनिधियों ने गौ सेवा हेतु आयोजित इस कार्यक्रम को पूरी ऊर्जा से सहयोग प्रदान कर सफल बनाने की बात कही आयोजन को लेकर सभी में उत्साह का माहौल बना बैठक के उपरांत उपस्थित प्रतिनिधियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया। उपस्थित जन प्रतिनिधियों का संस्था द्वारा स्वागत किया।
More Stories
शिव महापुराण कथा ने कोटेश्वर महादेव की हेमा को देश-विदेश में प्रसिद्ध कर दिया-प.मिश्रा
धार्मिक भावनाओं का ही प्रभाव है जो ईश्वर ने सुना और यहां इतनी बड़ी भव्य शिव महापुराण कथा होने जा रही है-सिसोदिया
क्षत्रिय राठौड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न