April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर मेले का हुआ शुभारंभ: सात दिन तक चलेगा

मेला हमारी वर्षों पुरानी परंपरा है: राज्यमंत्री अग्रवाल,

बदनावर। विख्यात बैजनाथ महादेव मेले का शनिवार देर शाम को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय मेले का समापन 24 मार्च को होगा।

नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के पहले अतिथियों ने भगवान बैजनाथ महादेव की पूजा अर्चना की।

अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेला हमारी वर्षो पुरानी परंपरा है। 127 साल पुरानी यह परंपरा नगर परिषद जीवित रख रही है। मेले को लेकर खासकर बच्चों में ज्यादा उत्साह रहता है। उन्होंने बताया कि पुराने जमाने मे जब मेला लगता था तो दूर दूर से रिश्तेदार घर आते थे और सब मिलकर मेला देखते थे। बदनावर का मेला काफी प्रसिद्ध माना जाता है। दूर दूर से दुकानदारों यहां आकर मेले में दुकान लगाते है। हमारा कर्तव्य है कि हम दुकानदारों को पर्याप्त सुविधाएं व सुरक्षा उन्हें प्रदान करे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा एवं पार्षद गण व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम पश्चात अतिथियों ने मेलास्थल पर पहुंचकर फीता काटकर मेले की शुरुआत की। बाद में अतिथियों ने मेले का भम्रण किया। संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार मेला समिति अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्यजन व निकायकर्मी उपस्थित थे।

About Author