April 26, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मुलथान में देशप्रेम का जज़्बा प्रेरणादायक है-अग्रवाल

मुलथान में देशप्रेम का जज़्बा प्रेरणादायक है:अग्रवाल
बदनावर।भारत अपने गांवो में बसता है और मुलथान जैसा गांव राष्ट्रीय पर्व को एक जाजम पर मनाकर अपने देशप्रेम के भाव से सभी के लिए प्रेरणादायक है।छोटे-छोटे बच्चे कई दिनों पूर्व से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी लगन और उत्साह से करते हैं।समाज को सार्थक संदेश देने वाली इनकी मनमोहक प्रस्तुतियां इसके पीछे की मेहनत को भी प्रदर्शित करती है।उक्त उद्बोधन नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेश अग्रवाल नेग्राम पंचायत मुलथान द्वारा आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि मुलथान गांव अपनी उन्नत और विकसित सोच के लिए जाना जाता है।यहाँ की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करती है।मेरा परम सौभाग्य है कि आज मुझे आपके बीच अतिथि के तौर पर इस उत्कृष्ट समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।अध्यक्षता कर रहे सरपंच देवेंद्र मोदी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि 22 वर्ष पूर्व सभी स्कूलों का एक सम्मिलित कार्यक्रम एक ही मंच पर पंचायत के तत्वावधान में करने की परंपरा शुरू की गई थी।उसे बाद के सरपंच कैलाश पटेल,बाबूलाल मेहरा और रेखा तेजू पटेल ने भी अनवरत जारी रखा जिसके लिए वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।गणतंत्र जनता का शासन होता है और हम ग्राम सरकार में जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही सभी कार्य कर रहे हैं।क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।निश्चित तौर पर हम मुलथान को एक आदर्श पंचायत बनाएंगे।विशिष्ट अतिथि दिनेश गिरवाल, जवाहर नवोदय प्राचार्य ऐसी निगम,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरीश झरानी ने भी संबोधित किया।भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह देवड़ा,पूर्व जिला महामंत्री शिवरामसिंह रघुवंशी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामचंद्र मीणा,संकुल प्राचार्य गोपाल पंवार, उपसरपंच अशोक राठौड़,उन्नत कृषक सोहनलाल पाटीदार, पत्रकार कमल परमार,किसान मोर्चा महामंत्री धन्नालाल पाटीदार मंचासीन थे।समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सुबह जल्दी प्रभातफेरी निकाली।जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।पंचायत भवन पर सरपंच देवेंद्र मोदी,विद्युत विभाग में जेई देव शर्मा,जवाहर नवोदय में प्राचार्य ऐसी निगम,भरत विद्या निकेतन हाई स्कूल में महिपालसिंह चौहान,सार्थक विद्यालय में देवपालसिंह जाधव ने ध्वजारोहण किया।सभी विद्यालयीन बच्चे और ग्रामीण खेल मैदान में एकत्रित हुए।यहाँ मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर सरस्वती पूजन किया।सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारम्भ हुआ।प्राथमिक स्तर पर पैराडाइज कान्वेंट स्कूल की देशभर की भाषाई संस्कृति को प्रदर्शित करती प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।माध्यमिक स्तर पर भरत विद्या निकेतन की स्वच्छ भारत अभियान और सार्थक स्कूल की नारी उत्पीड़न की प्रस्तुति ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाया।उच्चतर माध्यमिक स्तर पर झांसी की रानी के जीवन को प्रदर्शित करती नृत्य-नाटिका ने खूब सराहना बटोर कर प्रथम स्थान हासिल किया।जवाहर नवोदय, शासकीय बालक एवं कन्याशाला,हायर सेकेंडरी व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भी देशभक्ति और सकारात्मक संदेश देती मनमोहक प्रस्तुतियां दी।सभी को ग्राम पंचायत के सौजन्य से शील्ड व प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।एनडीए और टीईइस परीक्षा पास कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने की पात्रता पाने वाले करण चौधरी सहित मुलथान, भुवानीखेड़ा व सुजलाना के फौज में जाने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।कई दशकों से प्रतिदिन प्रभातफेरी निकालने वाली मंडली,जीवदया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हीरालाल गुगलिया,चिकित्सा सेवा हेतु डॉ ओपी बैरागी, सोशल मीडिया के अवधेश पांचाल को भी शील्ड व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में ज्ञानेन्द्र सिंह राजावत,महिपालसिंह राठौर,मदनलाल राठौड़, प्रदीप जैन,सुनील राठौड़, रामकिशन चौधरी,भीमसिंह चौहान,अनिल पांचाल,शरद झरानी,डॉ पीसी पाटीदार,महेश पेंटर,सौरभ सोनी,अजय राठौड़,सुभाष जायसवाल, कालूसिंह भाटी,कमल राठौड़, बाबूलाल मुकाती सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और ग्रामीणजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वंदना जैन व जितेन्द्र चौधरी ने किया तथा आभार पंचायत सचिव अहद मंसूरी ने व्यक्त किया।

About Author