बदनावर। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी को शासकीय नंदराम चोपड़ा स्कूल में रेली के रूप में नगर भ्रमण कर आए बच्चों को बैजनाथ भक्त मंडल द्वारा पोहा वितरण किया गया। भक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य शरद मंडलेचा ने बताया कि सुबह नगर में प्रभात फेरी निकालकर स्कूल पहुंचे बच्चो को मंडल द्वारा निशुल्क पोहा वितरण किया गया।
इस दौरान 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री बैजनाथ महादेव मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकार सईद शाह द्वारा बर्फीले पहाड़ों के बीच आकर्षक केदारेश्वर महादेव मंदिर का सीन बनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में भी रंगा रंगा विद्युत सज्जा की जाएगी। स्थानीय कलाकार महेश पंवार भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार करेंगे। इस अवसर पर मावा मिश्री के 31 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। मंडल द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है।
बैठक में शरद मंडलेचा के साथ ही निर्मल खंडेलवाल, मनोज पाटीदार, चंचू राजपुरोहित, जगदीश पाटीदार, रामेश्वर सिरवी, हर्षवर्धन शर्मा, रामसिंह ठेकेदार, मोहन गुप्ता बब्बू, संदीप माहेश्वरी, दिलीप नागोरिया, सुरेश विश्वकर्मा, जितेंद्र मोदी, राकेश देवड़ा, देवीलाल पाटीदार,अनुराग मंडलोई आदि कई सदस्य मौजूद थे।
More Stories
कल कोटेश्वर में कथा स्थल पर व्यवस्थापक एवं सेवादार होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वंचित दुल्हा, दुल्हन के लिए कांग्रेस के गौतम परिवार द्वारा निःशुल्क सामुहिक विवाह का आयोजन बुधवार को बदनावर में होगा
विशाल भजन संध्या 9 अप्रैल रविवार को “एक शाम गो माता के नाम”