December 10, 2023

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सी एम राइज स्कूल बदनावर की शिक्षिका जिला स्तर पर सम्मानित

बदनावर।26 जनवरी गणतंत्र दिवस को सीएम राइस स्कूल शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर की उच्च माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती सरिता शर्मा के शैक्षणिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान पर गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उद्योग मंत्री महोदय माननीय कलेक्टर महोदय प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती सरिता शर्मा अंग्रेजी विषय की उच्च माध्यमिक शिक्षिका सीएम राइज स्कूल बदनावर में कार्यरत हैं। और अंग्रेजी विषय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य एवं शैक्षणिक सहायक सामग्री निर्माण में उल्लेखनीय कार्य करने पर उनका चयन इस सम्मान हेतु किया गया है। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर उप प्राचार्य रियाजुद्दीन शेख शिक्षक प्रदीप पांडेय, जितेंद्र रावल, घनश्याम बेतेडिया, जीएल सीरवी, वैभव चोरड़िया, अंकित जैन, नारायण पाटीदार, मदनलाल ओहरी, श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती शिखा कुशवाह ,श्रीमती अनिता राठौर, श्रीमती अनिता जमरा , श्रीमती प्रेमलता ठाकुर , स्वप्निल, ज्योति ढोलेकर, चौहान,अर्पित जोशी, महेश चौहान ,शुभम बारेट, शुभम उपाध्याय, जगदीश सोलंकी प्रदीप धाकड़ समस्त स्टाफ ने श्रीमती शर्मा को बधाइयां दी।

About Author