बदनावर। मानिग साईनर्स बदनावर के तत्वाधान में प्रथम ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबला बदनावर व दांगी खेड़ी की टीम के मध्य खेला गया जिसमें श्री स्वास्तिक बदनावर की टीम विजेता रही व दांगी खेड़ी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 21 हज़ार रुपए व ट्रॉफी मुख्य अतिथि मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया की और से दिया गया।
इस मोके पर दिल्ली NSUI प्रदेश सचिव राजवीर सिंह सिसोदिया , चंद्रवीर सिंह सिसौदिया , तूफान सिंह , जयदीप सिंह पवार , रामेश्वर भगोरा ,संदीप डाबी, पप्पु सिर्वी, सचिन पाटीदार , दीपक गुर्जर , राम सिर्वी , महेंद्र बन्ना , लाखनसिंह , राहुल बन्ना , जीवन सिंह, महिपाल सिंह, कर्पाल सिंह,सजन सिंह ,पंकज यादव ,रोहित ,नीलेश कमलेश ,सुनील ,राहुल ,रविराज ,पंकज संदीप ,देवेन्द्र आदि साथी उपस्थित रहे ।
More Stories
बदनावर के कोटेश्वर धाम पर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से होगी कथा
देश की सबसे बड़ी डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स 2023 का पांच दिवसीय आयोजन दिल्ली में होगा
सी एम राइज स्कूल बदनावर की शिक्षिका जिला स्तर पर सम्मानित