बदनावर/- जायसवाल समाज द्वारा जलोदखेता गांव में शिव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य पुर्ण हो चुका है। मई माह में मंदिर शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापना करने हेतु मंगलवार को जायसवाल समाज मांगलिक भवन (हरियाली पैलेस) में बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे जायसवाल समाज द्वारा 1,2 व 3 मई को नवनिर्मित मंदिर पर स्वर्ण कलश चढ़ाए जाने की गतिविधि होगी। स्वर्ण कलश को लेकर जलोद खेता गांव में ही पूजा हवन का आयोजन किया जाएगा । स्वर्ण क्लब की स्थापना हेतु जायसवाल समाज अध्यक्ष ईश्वर लाल जायसवाल की अध्यक्षता में शिव मंदिर कमेटी का गठन किया गया।
मंदिर समिति में अध्यक्ष बद्रीलाल जायसवाल शिमलावदा को बनाया जाने पर समाज द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर जायसवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जानकारी समाज मिडिया प्रभारी अनुप जायसवाल ने दी
More Stories
बदनावर के कोटेश्वर धाम पर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से होगी कथा
देश की सबसे बड़ी डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स 2023 का पांच दिवसीय आयोजन दिल्ली में होगा
सी एम राइज स्कूल बदनावर की शिक्षिका जिला स्तर पर सम्मानित