May 2, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

खाद की कालाबाजारी नायब तहसीलदार ने ट्रक रोककर 200 बोरी खाद जब्त किया और किसानों मे बंटवाया

राजोद ( विशाल राव )। सरदारपुर तहसील के टप्पा कार्यालय के सामने बुधवार को बरमंडल मार्ग से गुजर रहे खाद से भरे एक ट्रक कौ नायब तहसीलदार रवि शर्मा ने रुकवा कर कार्रवाई की जिसमे करीबन 200 बोरी डीएपी खाद था जिसे जप्त कर लिया गया है। खाद की गाड़ी पकड़ते ही आस पास के किसान भी एकत्रित हुए साथ ही कुछ किसानों द्वारा खाद अपना होना बताया गया। जब उनसे खाद कहा से लिया व कितने में लिया आदि की जानकारी मांगी गई किंतु वे दस्तावेज नहीं बता पाए ऐसे में वाहन टप्पा तहसील पर खड़ा कर दिया गया । नायब तहसीलदार रवि शर्मा ने बताया कि मोबाइल पर बरमंडल मारुति और खाद की गाड़ी निकलने की सूचना मिली थी उस आधार पर कार्यवाही की गई है साथ ही कुछ किसानों द्वारा बताया गया की यह खाद हमारा हे उसे संबंधित ऋण पुस्तिका भी प्रस्तुत करने लगे मुझे कुछ अजीब लगा क्यों की 15 से 20 बोरी बता रहे थे किंतु उसमे 200 बोरी के आस पास थी । जिस पर श्री शर्मा द्वारा उनसे कहा गया की आप बताए की कहा से ली और कितने में खरीदी गई किंतु वे एक समय तक नही ला पाए साथ ही आज खाद की बहुत ही कमी हे आस पास के किसान भी काफी खाद के लिए परेशान हो रहे हे सोसायटी मेनेजर को मेने बुलाया हे और सोसायटी प्रणाली जो भी होती हे उसके अंर्तगत खाद का वितरण करवाया हे आदिम जाति सहकारी समिति प्रबंधक के द्वारा खाद का वितरण शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया गया। जिसमे आस पास के किसान भी काफी एकत्रित हुए जिन्हे नियम अनुसार खाद का वितरण किया गया नायब तहसीलदार द्वारा की गई कार्यवाही की आस पास के किसानों द्वारा प्रशंसा की गई।

About Author