April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

जीवन में लक्ष्य बनाकर ऊंचे मुकाम के लिए इच्छा से आगे बढ़े -परमार

बदनावर। जीवन में लक्ष्य बनाकर उत्तरोत्तर प्रगति करने की इच्छा से आगे बढ़ो। थोड़ी शिक्षा प्राप्त कर रुको मत। जीवन में उन्नति का लक्ष्य ही ऊंचे मुकाम पर पहुंचाता है। ह बात शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट विद्यालय के पूर्व छात्र व शिक्षक रहे रामचंद्र परमार सेवानिवृत्त आईपीएस ने व्यक्त किए। वे आज अपने विद्यालय के अवलोकन हेतु आए थे। 5 नवंबर 1977 से शासकीय सेवा में आकर डीवाईएसपी, एसडीओपी, सीएसपी आदि पदों पर सागर, भिंड, मुरैना, गुना, मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ जिले में रहे। साथ ही एडीशनल एसपी भोपाल, सिवनी, शाजापुर जिले में भी पदस्थ रहे। एडीशनल सुप्रिडेंट आफ कमांडेंट पीटीएस इंदौर व जम्मू कश्मीर में डेपुटेशन पर भी सेवाएं दी। सराहनीय पुलिस सेवा पर 2014 में आपको राष्ट्रपति अवार्ड भी मिला। उत्कृष्ट पुलिस सेवा के कारण 2003 में आईपीएस अवार्ड हुआ। स्कूल में संस्था प्राचार्य विक्रमसिंह राठौर, वरिष्ठ शिक्षक रियाजुद्दीन शेख, मदनलाल ओहरी, घनश्याम बेतेड़िया, जितेंद्र रावल, नरेंद्र चौहान व विद्यार्थियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया। आपने कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों को कैरियर काउंसलिंग के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के संबंध में पुलिस व जल, थल, नभ सेना में सेवा, आईएएस, आईपीएस, राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी, परीक्षा चयन व एनसीसी के संबंध में मार्गदर्शन दिया। भविष्य के नागरिक और अधिकारी आप में से ही बनेंगे। इसलिए मैं प्रारंभिक जानकारी दे रहा हूं। आप स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर अपनी किस्मत जरूर आजमाएं। मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर मैं आपको गाइड करूंगा। एनसीसी प्रभारी एमएल ओहरी ने भी जानकारी प्रदान की। संचालन शिक्षक प्रदीप पांडेय ने किया। आभार रियाजुद्दीन शेख ने माना।

About Author