October 16, 2025

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव एक बार फिर कहीं टल न जाय? सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट भेजा

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर चुनाव याचिका पर आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द इन याचिकाओं की सुनवाई करें। मगर इसके लिए समय का कोई निर्धारण नहीं किया। ऐसे में माना जा रहा है सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट भेजे जाने से पंचायत चुनाव एक बार फिर कहीं टल न जाय?

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के सैयद जाफर और जया ठाकुर ने राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 के परिसीमन को निरस्त करके 2014 के आरक्षण से चुनाव कराने पर आपत्ति उठाई। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी पर राहत नहीं मिली। इस पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने फिर से उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा है।महाराष्ट्र के पंचायत चुनाव के बारे में आरक्षण संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि अभी ओबीसी की स्थिति स्पष्ट नहीं है। केंद्र सरकार के पास भी सही आंकड़े नहीं है, इसलिए राज्य सरकारें ओबीसी आरक्षण को लेकर कोई निर्णय न करें।

About Author