तैयारी को लेकर हुई बैठक गोधुली बेला में होंगे लगन
नागदा। रविवार को महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला रंगाराखेड़ी नागदा के 40 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष कमल सिंह पटेल कानवन ने की। प्रारम्भ में समाज के सभी वरिष्ठजनों ने माँ सरस्वती एवं प्रभु श्रीराम सीताजी के तश्वीर की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत बैठक की शुरुआत की। 40 वे विवाह समारोह के लिए आयोजित बैठक में वरिष्ठजनों की आपसी सलाह व मन्त्रणा एवं सम्मेलन आचार्य पं. हेमंत गोपालकृष्ण शास्त्री के सान्निध्य में 20 अप्रेल 2026 को गोधूलि बेला सूर्यास्त समय के लग्न में विवाह सम्पन्न होना तय किया गया। इस वर्ष रात्रि में लग्न मुहूर्त नहीं होने पर गोधूलि लग्न मे सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधु पक्ष को 20 अप्रैल को दोपहर में ही महाराणा प्रताप धर्मशाला परिसर नागदा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
वर वधु प्रत्येक पक्ष से पंजीयन राशि पूर्व की तरह 21 हजार रूपए निर्धारित रखी गई है। बैठक में सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष कमल सिंह पटेल, समाज के वरिष्ठजन भारतसिंह मंडलोई बिल्लौदा,सामूहिक सम्मेलन के सचिवगण भुवानसिंह सोलंकी गोपालखेड़ी, हुकुम सिंह तंवर,धर्मशाला समिति अध्यक्ष अध्यक्ष भैरूसिंह खंडीगारा, गोरेसिंह पलवाड़ा, मेहरबानसिंह झाला पंचमुखी, मोहनसिंह पटेल रंगाराखेड़ी, हटेसिंह राठौर वरनासा, मेहरबानसिंह रेशमगारा, डॉ कमलसिंह कलसाड़ा, भोमसिंह कानवन (वकील),ईश्वरसिंह तंवर सनावदा,करणी सेना जिलाध्यक्ष केवलसिंह चावड़ा पलवाड़ा,अमृतसिंह पिपलिया, कमलसिंह रंगाराखेड़ी,विनोदसिंह मनासा, दिलीपसिंह चावड़ा सेमलिया, सागरसिंह चावड़ा कड़ोदखुर्द, आनंदसिंह सोलंकी कड़ोदकला, प्रीतमसिंह चिडावद, सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाजजन और सामूहिक विवाह समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। जानकारी धर्मशाला समिति के सचिव टिकम सिंह उमठ सनौली ने दी।
More Stories
बदनावर में जाट समाज का पहली बार हुआ दीपावली मिलन समारोह
व्यापारी के साथ मारपीट को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा हड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के गेट पर दिया धरने
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारीयों का जायजा लेने आज भैंसोला आएंगे