धार। जिले के जामंदा-भूतिया इलाके में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और लूट की कई वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जंगल से 38 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान से लंबे समय से सक्रिय ‘रांपी गैंग’ का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिग अभियान चलाया, जिसके दौरान जंगल में छिपाकर रखी गई बाइकें मिलीं। जांच में सामने आया कि ये सभी वाहन धार, इंदौर और खरगोन जिलों से चोरी किए गए थे। आरोपी रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे और चोरी के बाद उन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे।
गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के पास से सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। इस मामले का खुलासा सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मयंक अवस्थी ने किया। इस दौरान एएसपी विजय डावर, सीएसपी सुजवाल जग्गा, थाना प्रभारी सुनील शर्मा और ज्योति पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तीन महीने से सक्रिय थी गैंग
इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बीते तीन महीनों में दो बड़ी लूट की घटनाएं सामने आई थीं। पहली वारदात 16 अगस्त को ग्राम चिकलिया के पास हुई थी, जब एक वाहन पंचर होने पर बदमाशों ने महिलाओं से सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे। दूसरी घटना 2 सितंबर को हुई, जब एक आर्टिगा कार सवार महिलाएं गुजरात जा रही थीं और रास्ते में लूटपाट का शिकार हुईं।
लगातार वारदातों के बाद पुलिस की दो टीमें और साइबर क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया। एसपी अवस्थी के अनुसार,मुखबिर से सूचना मिली कि “रांपी लगाकर लूट करने वाला बदमाश दूधाम पिता अंगरु तिरला क्षेत्र में रैकी कर रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर दूधाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों रेमला, थानसिंह, कमलेश, दिलु, संजय, बबलु, अरुण और करण के नाम उजागर किए।
एक ही रात में पांच बाइक चोरी एसपी अवस्थी ने बताया कि 19-20 सितंबर की रात को बदमाशों ने तिरला क्षेत्र से एक ही रात में पांच बाइक चोरी की थीं। पुलिस ने जांच के दौरान जामंदा के जंगल में सर्चिग की, जहां विभिन्न कंपनियों की कुल 38 बाइकें बरामद की गईं।
पुलिस ने दूधाम, करण, अरुण और राजेश को गिरफ्तार किया है, जबकि नौ आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सोने की अंगूठी, चेन और चांदी के जेवर भी जब्त किए हैं।
More Stories
कल बदनावर क्षेत्र के किसान ट्रेक्टर रैली से हुंकार भरकर नींद में सोई सरकार को जगाएंगे
पीएम मित्रा पार्क से क्षेत्र का समग्र विकास होगा- मुख्यमंत्री
25 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन