500 से अधिक ट्रेक्टरो का काफिला मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को देगा ज्ञापन
बदनावर। कल बदनावर तहसील के किसान ट्रैक्टर रैली के रूप में बदनावर पहुंचेंगे। किसानों का यह आंदोलन गैर राजनीतिक होगा। इसमें किसान मध्य प्रदेश सरकार की भावांतर योजना के विरोध एवं सोयाबीन समर्थन मूल्य खरीदी के पक्ष में ट्रैक्टर रैली निकाल कर व्यवस्था के विरुद्ध हुंकार भर कर नींद में सोई सरकार को जगाएंगे।पहली बार क्षेत्र में कांग्रेस एवं भाजपा से जुड़े लोग किसान के रूप में गैर राजनीतिक आधार पर ट्रेक्टर रैली को सफल बनाने के लिए गांव गांव व घर-घर जाकर किसानों को इस ट्रैक्टर रैली में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं। बीते तीन दशक से अधिक समय में ऐसा संयुक्त व गैर राजनीतिक किसानों की एकता वाला आंदोलन ट्रेक्टर रैली के रूप में नहीं हुआ है। किसानों के हित व उनकी उपज के वाजिब दाम की लड़ाई के लिए पहली बार क्षेत्र का किसान सरकार के खिलाफ अपने हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतर रहा है। इस आंदोलन को भव्य सफल एवं अनुशासित बनाने के लिए युवा किसान तहसील क्षेत्र के समूचे गांव-गांव जाकर किसानों को आंदोलन में उपस्थित होने की अपील कर रहा है। इस आंदोलन को सार्थक रूप देने के लिए आंदोलन समिति से जुड़े किसान तहसील क्षेत्र में 10 टोलियों में अलग-अलग गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं। किसान सरकार की सोयाबीन भावांतर योजना की विसंगति से खासा आक्रोषित है एवं सरकार की नीति से नाराज है। पीड़ित किसानों का कहना है कि सरकार विभिन्न प्रकार की उपजों का समर्थन मूल्य तय करता है इसी श्रेणी में सोयाबीन का समर्थन मूल्य भी सरकार ने तय किया है यदि सरकार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी नहीं करती है तो ऐसे समर्थन मूल्य का औचित्य क्या? यह केवल किसानों के साथ छलावा है।राज्य सरकार द्वारा सोयाबीन भावांतर योजना के मापदंड इस तरह से तय किए हैं जिससे किसान किसी भी स्थिति में योजना का लाभ नहीं लें पाता है।
मनासा से बदनावर तक दिखेगा किसानों में जोश
गत दिवस कानवन के एक निजी गार्डन में संपन्न हुई किसानों की बैठक में व्यापक रणनीति पर चर्चा हुई। किसानों के सुझाव एवं ट्रैक्टर रैली प्रारंभ स्थान मनासा से लेकर विकासखंड मुख्यालय की माननीयाँ (एसडीएम)के हाथों ज्ञापन देने तक अनुशाषित, संयमित व आंदोलन के उद्देश्य से न भटकने तक की घुट्टी समझाइश के तोर पर पिलाई गई। पहली बार समूचे क्षेत्र में गैर राजनीतिक बैनर तले हो रहे इस भव्य किसान आंदोलन से युवा किसान खासा उत्साहित एवं जोश में है। इस ट्रैक्टर रैली के भव्य आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने में जागरूक शिक्षित एवं सोशल मीडिया से जुड़े किसानों ने व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों में जोश भरने के लिए पहली बार इंटरनेट मीडिया का सदुपयोग किया है। इस ट्रेक्टर रैली में तय किए गए लक्ष्य एवं अंतिम दिन तक तैयारी के हिसाब से 500 से अधिक ट्रैक्टर रैली के रूप में पहुंचने की संभावना है। प्रातः 9बजे मनासा से ट्रैक्टर रैली की शुरुआत होगी।जैसे-जैसे वाहनों का क्रम बदनावर की ओर प्रस्थान करेगा, फोर लाइन मार्ग से पूर्व पश्चिम दोनों भाग से जुड़े तहसील क्षेत्र के गांव के किसान अपने वाहनों से काफिले में तब्दील होते जाएंगे। वाहनों का यह कारवां दोपहर 12 बजे सब्जी मंडी में प्रवेश कर जाएगा। यंहा से ट्रेक्टर रैली नगर भ्रमण करेंगी एवं मंडी परिसर पहुंचेगी।
किसान ग्रुप से संचालित हुई गतिविधि, विभिन्न मांगो का एसडीएम को देंगे ज्ञापन
किसानों की उपज के वाजिब दाम नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने इस आंदोलन की ओर रुख किया। इस आंदोलन को कम समय में बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने एवं किसानों को जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रत्येक गतिविधि व योजना ग्रुप में साझा की गई। हर क्षेत्र में किसानों से सतत संपर्क की जानकारी ग्रुप में साझा होने से ग्रुप में जुड़े 1000 से अधिक किसान हर गतिविधि के सहभागी बनते गए एवं अपने क्षेत्र में आंदोलन की गति को तेज करते गए। मंगलवार को किसान आंदोलन समिति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बदनावर एसडीएम को सौंपेगी। इसमें प्रमुख रूप से सोयाबीन भावान्तर योजना बंद कर समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए। सहकारी समितियों में मानक स्तर का रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में सुगमता से उपलब्ध किया जाए। वन्य प्राणी घोड़ा रोज़ से किसानों की उजड़ती फसल के स्थाई समाधान के लिए नर घोड़ा रोज़ की नसबंदी की जाए। बदनावर मंडी परिसर में विक्रय उपज की राशि मंडी परिसर में ही प्रदान की जाए। फसल बीमा, सैटेलाइट सर्वे, विद्युत मंडल, नेफेड द्वारा प्याज की खरीदी एवं किसान के प्याज के दाम नेफेड द्वारा प्रभावित करने जैसी अनेक मांगे ज्ञापन में शामिल होगी।
More Stories
धार जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई जामंदा-भूतिया के जंगल से 38 चोरी की बाइक बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार
पीएम मित्रा पार्क से क्षेत्र का समग्र विकास होगा- मुख्यमंत्री
25 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन