बदनावर! मंगलवार को विधायक कार्यालय पर रक्षाबंधन का पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया।विधायक शेखावत द्वारा 150 महिलाओं को पांच पांच हजार के चैक व उपहार स्वरूप साड़ी दी गई।इस प्रकार का आयोजन बदनावर विधानसभा में पहली बार किसी विधायक के द्वारा किया गया।सर्वप्रथम राधा कृष्ण की प्रतिमा पर पुष्प माला कर दिपप्रजलित किया। साथ ही कमला भुआ ने विधायक शेखावत का शाल श्रीफल एवं पुष्प की माल से स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक शेखावत में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा अब बदनावर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं की जवाबदारी मेरी है निराश्रित विकलांग महिलाओं के लिए आयोजन निरंतर होते रहेंगे।
इस अवसर पर मंच पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल सिंह पटेल, शुभागना राजे है मनावर नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी जाट , आज के कार्यक्रम की आयोजक संयोजक सारिका बाफना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीती महेश्वरी आदि के साथ में कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर लक्ष्मी जाट एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीति माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए कहां की यह अंनुठी पहल है।इस प्रकार का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में विधायकों को करना चाहिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तो वादा नहीं निभाया लेकिन भंवर सिंह शेखावत ने यह करके दिखाया विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं पांच पांच हजार के नगद चैक वितरित किए गये।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जाट ने किया आभार कांग्रेस के नेता साजिद खान ने माना।
More Stories
रंगाराखेड़ी नागदा का 40 वां सामुहिक विवाह सम्मेलन 20 अप्रेल 26 को होगा सम्पन्न
बदनावर में जाट समाज का पहली बार हुआ दीपावली मिलन समारोह
व्यापारी के साथ मारपीट को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा हड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के गेट पर दिया धरने