बदनावर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर में इस बार भी धुमधाम से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। यात्रा 13 अगस्त बुधवार के दिन निकाली जाएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष व यात्रा संयोजक मीना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा 13 अगस्त बुधवार को दोपहर 3 बजे श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू होगी। जो नगर के बस स्टैंड, आंबेडकर चौराहा, सोमेश्वर चौराहा समेत प्रमुख मार्गों से होते हुए लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल बस स्टैंड पहुंचेगी। जहां यात्रा का समापन होगा।
यात्रा में केंद्रीय मंत्री सांवित्री ठाकुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, भाजपा जिलाध्यक्ष महंत नीलेश भारती, नगर भाजपा अध्यक्ष मनीष गुर्जर समेत इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह, कलेक्टर प्रियंक मिश्र, एसपी मनोज कुमार सिंह, एसड़ीएम दीपक चौहान, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर आदि भी शामिल होंगे।
तिरंगा यात्रा में डीजे व ढोल ढमाके साथ रहेंगे। यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष यादव ने बैठक लेकर व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए है।
More Stories
रंगाराखेड़ी नागदा का 40 वां सामुहिक विवाह सम्मेलन 20 अप्रेल 26 को होगा सम्पन्न
बदनावर में जाट समाज का पहली बार हुआ दीपावली मिलन समारोह
व्यापारी के साथ मारपीट को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा हड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के गेट पर दिया धरने