April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काईस 7 सितम्बर को, जन-जागरूकता के लिये हेल्दी एयर, हेल्दी प्लेनेट पर होगा वेबिनार

भोपाल 05 सितम्बर। प्रदेशवासियों को वायु प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव और वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 7 सितम्बर को वेबिनार आयोजित किया जायेगा। “अंतर्राष्ट्रीय नील गगन के लिये स्वच्छ वायु दिवस” (International Day of Clean Air for Blue Skies) पर आयोजित वेबिनार की थीम “हेल्दी एयर-हेल्दी प्लेनेट” रखी गई है। वर्ष 2020 में इस दिवस पर पहली बार आयोजित कार्यक्रम की थीम “क्लीन एयर फॉर ऑल” थी । उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शहरी वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये नेशनल क्लीन एयर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें देश के 132 चिन्हित शहर शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख शहरों में परिवेशीय वायु गुणवत्ता मापन का कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2011-15 के वायु गुणवत्ता के आधार पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश के 6 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और देवास को नॉन अटेनमेंट शहरों की श्रेणी में शामिल किया गया है। इन शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये कार्य-योजना बनाकर कार्यवाही की जा रही है। कार्य-योजना की मॉनीटरिंग राज्य स्तर पर अपर मुख्य सचिव (पर्यावरण) और शहर स्तर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जा रही है।

About Author