April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

प्रदेश की प्रसिद्ध फिलाटेली संस्थान द्वारा ओम पाटोदी को दिया गया फिलाटेली रत्न का सम्मान

बदनावर। नगर के डाक टिकट संग्राहक ओम पाटोदी को प्रदेश के डाक टिकट संग्राहकों की अग्रणी संस्था इंदौर फिलाटेली सोसाइटी द्वारा फिलाटेली रत्न के विभूषण से सम्मानित किया गया। इसकी घोषणा सोसायटी के अध्यक्ष श्री रविंद्र पहलवान एवं सचिव श्री सुरेंद्र मुल्ये द्वारा इंदौर में की गई । कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया गया सोसायटी द्वारा यह विभूषण डाक द्वारा प्रेषित किया गया। नगर के डाक टिकट संग्राहक श्री ओम पाटोदी विगत 40 वर्षों से देश विदेश के डाक टिकट संग्रहित कर रहे हैं आप सामाजिक, धार्मिक सेवा के साथ अपनी रुचि (हाॅबी ) अनुसार यह कार्य करते हैं। इंदौर फिलेटेलिक सोसायटी प्रदेश की एक अग्रणी संस्था है जो पिछले 50 वर्षों से डाक टिकट संग्राहण प्रोत्साहन देने के लिए कार्य कर रही है। इसके सदस्य पूरे देश में है।उक्त जानकारी देते हुए ज्ञान दीप मंडल के सचिव प्रदीप पांडेय द्वारा बताया गया कि डाक टिकट संग्रहण एवं इससे संबंधित विधाओं को “फिलेटली” कहा जाता है। विश्व में डाक टिकट, सिक्कों आदि का संग्रहण करने वाले संग्रहकर्ता लाखों की संख्या में मौजूद है। ज्ञान दीप मंडल के पाटोदी द्वारा जैन धर्म के डाक टिकट, गांधीजी पर जारी डाक टिकट, पर्यावरण व वन्य जीवों के संरक्षण से संबंधित डॉक टिकटों के साथ ही भारतीय सेना पर आधारित जारी डाक सामग्री का अच्छा संग्रहण मौजूद है। जिसे वे समय-समय पर प्रदर्शनियों प्रर्दशित करते हैं व समाचार पत्रों के माध्यम से भी डाक टिकटों की जानकारी देते रहते हैं।इस अवसर पर ज्ञान दीप मंडल के अध्यक्ष विजय बाफना, लोकेश गुप्ता, अनिल लुनिया, अर्जुनसिंह पवांर,आर सी वर्मा, विमलेश पगारिया, दिलीप सिंह चौहान, शेखर यादव, जमील कुरैशी, विक्रम सिंह चौहान, अशोक लोढा आदि ने बधाई दी।

About Author