April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

अतिथि शिक्षक संघ द्वारा वेतन नही मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

बदनावर। शासकीय विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को 4 से 5 माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है, अतिथि शिक्षकों को आर्थिक रूप से तंगी झेलना पड़ रही है, बदनावर विधानसभा के अधिकांश स्कूलों में अतिथि शिक्षक ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं ,ऐसे में अतिथि शिक्षकों को वेतन न मिलने से उनमें शासन को लेकर बड़ा असंतोष है क्योंकि एक तरफ सभी अधिकारियों को तो वेतन समय पर मिलता है मगर अल्प वेतनमान पर कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को समय पर वेतन न मिलने से वह बहुत परेशान है। अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यो ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द वेतन का आहरण किये जाने की मांग की। इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष तूफान सिंह चंदेल, ईश्वर सिंह डोडिया,ज्योतिबला मिश्रा,साधना बैरागी,मनीष सोलंकी,भगवान सिंह चावड़ा,फैजान खान, शिवराज झाला,विजेता वर्मा, जितेंद्र शर्मा, मुकेश जायसवाल,गोपाल गोस्वामी,सीमा चौहान, गौरव गुजराती,लखन राठौर आदि उपस्थित हुए। ज्ञापन का वाचन तूफान सिंह चंदेल द्वारा किया गया।

About Author