April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री गणेश व्यायाम शाला स्थित महावीर हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा  

बदनावर । 3 जनवरी को हनुमान अष्टमी की निमित्त बैठक रखी गई। जिसमे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महावीर हनुमान अष्टमी 3 जनवरी बुधवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। उस्ताद प्रहलाद यादव एवं कार्यक्रम प्रभारी राजेश प्रजापत द्वारा बताया गया की दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 2 जनवरी मंगलवार को रात्रि में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। अगले दिन 3 तारीख को सुबह रुद्राभिषेक,ध्वजारोहण, भगवान का मनमोहक श्रृंगार, कर प्रातः 10 बजे से रामायण हवन कर शाम 7 बजे महाआरती कर प्रसादी वितरण की जाएगी। जानकारी देते हुए यश गुर्जर द्वारा बताया गया कि हनुमान अष्टमी का पर्व हनुमान जी के विजय उत्सव के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी ने अहिरावण का वध किया था तब से ही इस दिन हनुमान जी के विजय उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि जो भक्त पौष मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को तुम्हार दर्शन कर विधि विधान से पूजा करेगा उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होगी। उस्ताद प्रहलाद यादव द्वारा सभी भक्तों को हनुमान अष्टमी पर्व में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया। साथ ही आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष पर व्यायाम शाला पर भव्य एवं दिव्य आयोजन किए जाएंगे।

About Author