April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

विधायक शेखावत गुरुवार को लेंगे विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक

ग्रामीण क्षेत्र में फैली समस्याओं एवं निर्माण कार्य की रुपरेखा तैयार की जाएगी-विधायक शेखावत

बदनावर| नवनिर्वाचित विधायक भंवरसिंह शेखावत क्षेेत्र के विकास हेतु चुनाव के दौरान किए वादे पूरे करने के लिऐ योजनाबद्व से काम कर रहे है। क्षेत्र की जनता की भावनाओं को देखते हुए एवम ग्रामाणी की सुविधा हेतु 28 तारीख को प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक रखी गयी है। विधायक भंवरसिंह शेखावत जनपद पंचायत सभाग्रह में अधिकारियों के साथ विभागीय कार्योें की समीक्षा बैठक लेगे।                               गुरुवार को आयोजित विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक को लेकर एसडीएम दीपकसिंह चौहान द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों को सूचना पत्र भेजा गया है। जिसमें बताया कि विभाग में प्रचलित निर्माण कार्याे, हितग्राही मुलक योजनाओं एवं अन्य कार्याे की स्थिति की जानकारी दो प्रति में 26 तारीख तक अनुविभागीय कार्यालय में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करें तथा नियत दिनांक व समय पर बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहे।      विधायक भंवरसिंह शेखावत का कहना है कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने विकास की उम्मीद लगायी है। विकास को लेकर क्षेत्र में चल रही निर्माणाधीन गतिविधियों को लेकर जनपद पंचायत परिसर में 28 तारीख गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक रखी गयी है। समीक्षा बैठक में जानकारी मिलने के पश्चात प्रत्येक ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर ग्रामीण क्षेत्र में फैली समस्याओं एवं निर्माण कार्य की रुपरेखा तैयार की जाएगी। विकास से विधानसभा क्षेत्र का कोई गांव वंचित नहीं रहेगा। जानकारी कांग्रेस विधानसभा मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

भष्टाचार पर लगेगा अंकुश

पिछले पांच साल से क्षेत्र में अधिकारियों ने मनमर्जी से निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए। आरईएस विभाग में अधिकारियों ने सौ से अधिक आधे अधुरे ग्रेवाल मार्ग का निर्माण किया गया। जिसमें भारी भरकम भश्टाचार किया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाने के बावजुद कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी। साथ ही खनिज विभाग के उदासीनता के चलते कई खदान संचालकों ने बडी मात्रा में पत्थर की खुदाई कर बिना रायल्टी चुकाए गिट्टी की सप्लाय करने के मुदे पर भी खनिज अधिकारियों की खिंचायी हो सकती है। तथा घटिया निर्माण करने वाले कई ठेकेदारो पर गाज गिर सकती है। बाबूजी के विधायक बनने के बाद से ही भष्टाचारियों एवं घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों में भय का माहोल है। बैजनाथ मंदिर से बडी चौपाटी तक 4 करोड से अधिक की लागत से निर्मित घटिया आर्दश मार्ग को लेकर भी चर्चा हो सकती है। तथा नल जल योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा होने का अनुमान है।

About Author