April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर विधायक शेखावत की आभार सभा में 15 हजार से अधिक लोग पहुॅचे, पिछले पांच दिनों से नर्मदा लाने की तैयारी कर रहा हूं- विधायक शेखावत

विधायक बाबूजी ने कार्यकर्ताओं के बीच पहॅुच कर सभी का अभिवादन किया

 

बदनावर। नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत के सानिध्य में कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं की आभार सभा का आयोजन रविवार को यश कालेज परिसर में समारोह पुवर्क किया गया। जिसमें 15 हजार से अधिक मतदाताओं व कार्यकर्ताओं ने पहुॅच कर ऐतिहासिक रुप दिया। विधायक शेखावतजी ने परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से रुबरु होकर आभार व्यक्त किया। हजारों महिलाओं ने पहुॅच कर आयोजन को भावपुर्ण बता दिया।

आभार सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, संगठन प्रभारी निर्मल मेहता, मधुुसुधन हिरोडकर, मुजीब कुरेशी, राधेश्याम मुवेल, कमलसिंह पटेल, हरिनारायणंिसंह पंवार, रमेश देव, प्रकाशचंद जैन, सुभाश राठौड, कोकसिंह पंवार, मनोजसिंह गौतम, राजेश पटेल, निरंजनसिंह पंवार, आशिष भाकर, लियाकत पटेल, दिनेश रघुवंशी, राधेश्याम तारोदिया, पवन जैन, रियाज मो खान, शरदसिंह सिसौदिया, श्याम अग्निहोत्री, अमित जैन, घनश्यामसिंह डोडिया, सुनील सांखला, बद्रीलाल पाटीदार, जिपं सदस्य अशोक डावर, निर्देश सोनगरा, पार्शद हरिश मांगलिया, महिपालसिंह पंवार, अभिषेकसिंह राठौर, कमलसिंह सिसौदिया, सुरेश पाटीदार, जगदीश भेसोटिया, संजय भुरिया, हेमंत मोदी, अभिशेक मोदी, शुभांगना राजे, अश्विन पाटीदार, अनिल चौधरी, महेश सेठ, विश्णु मरगला, असगर पटेल, चेतनसिंह राठौर, जालमसिंह मोरी, सारिका पटेल, सारिका बाफना, सोनू निनामा, लक्ष्मी सिंगार, अजय पाटीदार, नारायण पाटीदार, जनपद सदस्य, मंडलम एवं सेक्टर प्रभारी मंचासीन थे। कार्यकम की अध्यक्षता बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने की।

नर्मदा लाने की तैयारी कर चुका हॅु-विधायक शेखावत

 

आभार सभा में विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि बदनावर में नर्मदा लाने के लिए पिछले पांच दिनों से तैयारी कर रहा हॅु। ज्लदी ही नर्मदा का पानी क्षेत्र मे कल कल कर बहेगा। विधानसभा में उमंग सिंघार जनता की आवाज बनेंगे। तथा सडक पर कार्यकर्ताओं के लिए जितु पटवारी लडाई लडेंगे। हाई कमान ने भी युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। धार जिले में भी संगठन में बडी संख्या में युवाओं को शामिल किया जाएगा। विकास को लेकर कहा कि जो काम मंत्री रहते हुए नहीं हुए, मैने विधायक रहते हुए विकास कराया। जनता दोनों के विकास कार्य को कसोटी पर कस कर जनता ने निर्णय किया है। जनता ने क्षेत्र के विकास हेतु जिम्मेदारी सौंपी है। उसे में पुरी निश्ठा के साथ निभाउंगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर ने कहा कि मतदाताओं के आभार का आयोजन कार्यक्रम सराहनीय है। जिले के सभी मतदाताओं का आभार मानते हुए कहा कि जिले में 7 में से पांच सीटों पर कांग्रेस की जीत मिली। कठिन परिस्थिती में जनता कांग्रेस के साथ खडी है। शेखावतजी ने निश्चय ही बदनावर में जीत का इतिहास रचा है। संगठन प्रभारी निर्मल मेहता ने कहा कि बदनावर मे कांग्रेस को चुनौती थी। और शेखावतजी ने चुनौती का स्वीकार करते हुए जीत दर्ज की। कांग्रेस के नेताओं ने अनुशासन का अनुुठा उदारहण प्रेश किया है। बाबूजी को जिताने के लिए तन, मन, धन से सहयोग किया। बाबूजी जहां भी जाते है वहां थोडे ही दिनों में जीत का डंका बजा देते है। हरिनारायणसिंह पंवार, मुजीब कुरेशी, राधेश्याम मुवेल ने भी संबोधित किया।

आभार सभा में हजारों कार्यकर्ताओं ने बाबूजी का पुश्पमाला पहनाकर एवं साफा बांध कर स्वागत किया गया। विधायक शेखावतजी ने स्नेह भोज करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता से मिलकर आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने सहजता से बाबूजी के साथ सैल्फी भी ली। बाबूजी ने कार्यकर्ताओं के बीच पहॅुच कर सभी का अभिवादन किया। आयोजन में आदिवासी नृत्य कलाकारों ने आयोजन को और आर्कशक बना दिया। देर रात तक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

सर्वप्रथम शब्दों से स्वागत पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष निरंजनसिंह पंवार ने किया। अतिथियों का स्वागत तेजकरण चावडा, दिलीप पाटीदार,जिम्मी बना, बबलु भाभर, चंदन भुरिया, बलराम चौधरी, सुरेश पटेल, अनुप जैन, आशिष बोकडिया, निर्मल वर्मा, प्रकाश निनामा, अतुल बाफना, सदंीप माहेश्वरी, अशोक पटेल, राधेश्यम बुलेटिन, श्रीकिशन पाटीदार, ईश्वरसिंह धान्याखेडी, बालकृश्ण पाटीदार, भरतलाल पाटीदार, विनोद राजपुरोहित, राजेश राठौड, सुरेद्र गोयल, कपिल बामेडी, मनोज परमार, लाखनसिंह, विनोद शर्मा, विपीन गिरी, कैलाश गुप्ता, राहुल पंवार, महेन्द्रसिंह, शिवम होती, कैलाश गुप्ता, तरुण जाट, घनश्याम जाट, विपीन वानखेडे, अर्जुन मोरी, इश्हाक मंसुरी, अबदुलखालिद, गटुलाल जाट, दिग्विजयसिंह चुंडावत, दिलीप पाटीदार फुलेडी, राजपुत समाज के पप्पीबना, गोपालसिंह ठाकुर, प्यारचंद पाटीदार, दिलीप मेडा, रमेश डोडियार, गोविन्द गुर्जर, लाला जाट, अनिल जाट, संजय पाटीदार, तुफानसिंह, प्रवीण गुर्जर, गिरधारीलाल धबाई, नंदराम, षेरमभाई, मनमोहनसिंह राठौड, संदीप डाबी, अनिल पाटीदार, सहीत कई कार्यकर्ताओं ने किया। आभार कमलसिंह पटेल ने माना। संचालन मीडिया प्रभारी महेष पाटीदार एवं बुथ प्रंबधन प्रकोश्ठ प्रभारी देवपालसिंह जादव ने माना।

About Author