April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सीएम राइज़ विद्यालय में आज से समर कैंप का शुभारंभ किया गया

बदनावर। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार सीएम राइज़ विद्यालय बदनावर में विद्यार्थियों के लिए आज से समर कैंप का शुभारंभ किया गया। समर कैंप 1 मई से 13 मई तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक आयोजित किया गया है। कुल 160 बच्चों ने पंजीयन करवाया था आज 135 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। आज समर कैंप का शुभारंभ संस्था के उपप्राचार्य द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रगान और प्रार्थना कि गई। समर कैंप मे विजुअल आर्ट्स, परफॉर्मिंग आर्ट्स, एवं स्पोर्ट्स तीन मुख्य विधाओं के लिए शिक्षक और आउट सोर्स के आर्टिस्टो , विशेषज्ञ के सहयोग से– ड्राइंग पेंटिंग, म्यूजिक में तबला एवं हारमोनियम वादन, स्पोकन इंग्लिश, विभिन्न खेलों की जानकारी, खेलने के तरीके जिनमें व्हालीवाल, कबड्डी, खो-खो लाॅग जंप, हाई जंप, ज्वेलिंग थ्रो एवं योग एवं प्राणायाम की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। आज प्रथम दिवस विद्यार्थियों को प्रातः 8 बजे से सूक्ष्म व्यायाम,वार्म अप के साथ गतिविधियां प्रारंभ की गई। प्रेरणा गीत के साथ सभी विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उनका मोटिवेशन भी किया गया। सी एम राइज़ स्कूल बदनावर में ग्रीष्मावकाश में आयोजित  समर कैंप में उपप्राचार्य रियाजुद्दीन शेख,कैंप प्रभारी श्रीमती आरती उपाध्याय कैंप, नरेंद्र चौहान गेंदालाल सीरवी ,जितेंद्र रावल, महेश चौहान, आनंद काले, वसंत देव, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, सुश्री अपूर्वा तारे रश्मि जैसानी, वैभव चौरड़िया, शुभम उपाध्याय, श्रीमती शुभ्रा वर्मा, श्रीमती उषा माथुर, श्रीमती आशियाना शेख अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

13 दिन के शिविर में विद्यार्थियों द्वारा सीखी गई विधाओं का अंतिम दिवस प्रदर्शन भी रखा जाएगा।।

समर कैंप में विद्यार्थियों को वाद्य यंत्र ,एवं ड्राइंग पेंटिंग में लगने वाली समस्त सामग्री विद्यालय द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा रही है।

उपरोक्त जानकारी कैम्प उप प्रभारी प्रदीप पांडेय् द्वारा दी गई।

About Author