April 26, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पति पत्नी एक दूसरे की प्रशंसा कर अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ा सकते हैं -बालकृष्ण शास्त्री

बदनावर। भगवान राम चित्रकूट में विराजित हैं वैसे तो चित्रकूट मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में है लेकिन संतों का मानना है की हमारा चित्र चित्रकूट बने तो भगवान रामा करके विराजित हो जाए चित्रकूट भगवान की तपस्थली है भगवान सबसे अधिक चित्रकूट में रहे हैं चित्र में राम का नाम जीवन चरित्र कामना आना ही सफलता है उक्त विचार परम पूज्य पंडित श्री बालकृष्ण गणेश दत्त शास्त्री कानवन वाले ने श्री रामचरितमानस की कथा के माध्यम से सांवरिया बल्ला हनुमान मंदिर में चल रही कथा में कहे आज की कथा प्रसंग में आपने कहा कि ग्रस्ति में रामचरित्र को उतारना बहुत आवश्यक है पति पत्नी एक दूसरे की प्रशंसा करके अपने ग्रस्थ की गाड़ी को आगे बढ़ा सकते हैं जिस ग्रस्त में प्रसन्नता है आनंद है वह मांग है उसका है वही ग्रह अस्त श्रेष्ठ है चित्रकूट की कथा के माध्यम से रामचरित्र की विशद व्याख्या अपने की आपने जयंत की कथा भी सुनाएं आपने कहा कि जो नारी जाति को को दृष्टि से देखेगा भगवान उसको सजा देंगे नारी सम्मान के योग्य है इसलिए नारी का सम्मान करना चाहिए नारी शक्ति है नारी नारायणी है नारी पूजा का महत्व है नारी का सम्मान होता है लक्ष्मी निवास करती है भगवान वहां से आगे बढ़े वाल्मीकि आश्रम में गए वाल्मीकि जी ने कहा कि जिनके श्रवण समुद्र के समान है भगवान उनके में विराजमान रहते हैं भगवान से आगे बढ़े आश्रम में मुलाकात हुई अनसूया माता को सीता माता को धर्म का पाठ सिखाया धर्म का अर्थ है पति को ही पुरुष मानना बाकी कोई पुरुष नहीं है जीवन में धर्म की महत्ता है अनुसूया ने भगवान को बालक बना लिया यह पाती व्रत धर्म की महत्ता है भगवान से पंचवटी में विराजित हुए आपने पंचवटी कथा के माध्यम से कहा कि आपका और मेरा शरीर ही पंचवटी है पंचवटी शरीर में परमात्मा को बिठाए तो जीवन धन्य हो जाएगा बड़ी संख्या में लोगों ने कथा में भाग लिया। आज कथा में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर प्रहलाद सिंह सोलंकी, गोवर्धन पाटीदार, नितिन सांखला सोहन राठौड़, लाखन सिंह, गोपाल सिंह,रमेश भाटिया पत्रकार धर्मेंद्र अग्निहोत्री,अनुप जयसवाल, विक्की राजपुरोहित,प्रवीण चावला, गोपाल पाटीदार, राकेश सिंह चौहान आदि पत्रकारों ने व्यासपीठ का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

About Author