March 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आज सीएम राइस विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया

आज से 29 अप्रैल तक नियमित कक्षाओं का संचालन होगा

बदनावर। सीएम राइस विद्यालय में आज लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव मनाया गया।

सभी विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पूर्व में ही सूचना देकर स्कूल आमंत्रित किया गया था। आज उनके विद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों का कंकु तिलक- अक्षत के साथ पुष्प भेंट और मिठाई से मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया गया। प्रवेशोत्सव का आयोजन सी एम वाइज विद्यालय के उपप्राचार्य रियाजुद्दीन शेख की अध्यक्षता में मनाया गया। संस्था के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने नवागत विद्यार्थियों और साथ आए पालकों का भी आवाह्न किया कि विद्यालय में अनुशासन, विद्यार्थी के कर्तव्य और हमारी प्रारंभिक तैयारियां इन सब पर उपप्राचार्य रियाजुद्दीन शेख, प्रदीप पांडेय्, श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती शिखा कुशवाहा, स्वप्निल चौहान, सीता मंडलोई, सुश्री शिला जमरा, श्रीमती भारती दादोरिया ने प्रेरक विचार रखें। विद्यार्थियों को प्रोत्साहन, मार्गदर्शन किया गया। समर कैंप जो 1 मई से 13 मई तक सीएम राइम्स के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगा, जिसमें ड्राइंग पेंटिंग, खेलकूद, संगीत, स्पोकन इंग्लिश की विशेष कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के कौशल विकसित किए जावेगें, इनमें पारंगत किया जाएगा, सीएम राइज़ स्कूल के विद्यार्थी पंजीयन कराकर समर कैंप में भाग ले सकते हैं। समर कैंप का समय प्रातः 8 से 10 बजे तक रहेगा। इसमें कई विधाओं के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा जो विद्यार्थियों के कौशलों को और अच्छे उत्कृष्ट ढंग से विकसित करगें।  आज से 29 अप्रैल तक नियमित कक्षाओं का संचालन होगा विषय का अध्यापन भी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा करवाया जाएगा ।

About Author