April 26, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बामनसुता-छोटा कठोडिया जर्जर मार्ग को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

बदनावर। कांग्रेस द्वारा बामनसुता-छोटा कठोडिया पहूॅच मार्ग का निर्माण कार्य एवं नाली निर्माण शीघ्र करने व सेमलखेडा में मजरे देवदापाडा में ग्रेवाल रोड निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने की शिकायत एवम घोड़ा रोज जानवर को अन्यत्र जंगल में छोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन एसडीएम विरेंद्रसिंह कटारे को सौंपा गया। ज्ञापन में बताय गया कि बदनावर उज्जैन मार्ग पर बामनसुता से छोटा कठोडिया तक प्रधानमंत्री सडक का निर्माण किया गया था। किंतु मार्ग का उचित रखरखाव ठेकेदार द्वारा समय पर नहीं किया गया। साथ ही ठेकेदार द्वारा रिन्युअल का काम 11 मई 2021 को शुरु किया गया था। किंतु ठेकेदार द्वारा सडक मार्ग पर निर्माण की औपचारिकताएं पुरी की गई। तथा कुछ समय पूर्व बामनसुता गांव के समीप ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण हेतु सडक की साइड में खुदाई की गयी। परंतु नाली निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया। ठेकेदार द्वारा मिटटी की खुदाई करने के बाद काम रोक दिया गया। रहवासी क्षेत्र के घरों में से निकलने वाला गंदा पानी बडी मात्रा में जमा होने से ग्राम बामनसुता, छोटा कठोडिया के लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वही स्कूली बव्चों के निकलने के दौरान गणवेश पर भी कीचड लगने से मानसिक पीडा होती है। यह मार्ग किसानों के खेत तक पहुच मार्ग होने से टेक्टर टाली का भी उपयोग होने के दौरान वाहन कीचड में फसने से काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों को परेशानी से राहत देने हेतु मार्ग का रिन्युअल व नाली निर्माण का कार्य शीघ्र प्रांरभ किया जाए। एक सप्ताह में सडक संधारण कार्य शुरु नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा आगामी दिनों में उग्र आदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

आरइएस विभाग द्वारा रोड निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने संबंधी शिकायत

एक अन्य ज्ञापन में सेमलखेडा के मजरे देवदापाडा से मुक्तिधाम तक व मजरे जीवरीपाडा से मुक्तिधाम तक आरइएस विभाग द्वारा ग्रेवाल मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग की गयी। घटिया सामग्री से बना मार्ग खराब होने से रहवासियों को आवागमन में परेशानी होती है। तथा मार्ग पर पुलिया का निर्माण भी नही किया गया। कार्य की जांच कर संबधीत के विरुध कार्यवाही की जावे तथा मार्ग की मरम्मत की जावे।

घोडा रोज जानवर से फसलों को नुकसान,अन्यत्र जंगल में छोड़ने की मांग

क्षेत्र में घोडारोज जानवरों के खडी फसलों में दौडने व लेटने से खेडी फसलें चौपट हो रही है। यह जानवर अब मनुष्यों पर जानलेवा हमला भी करता है। घोडा रोज जानवरों से किसानों की फसले बचाने हेतु इन्हे पकड अन्य जंगली क्षेत्र में छोडने हेतु वन विभाग कार्रवाई करे। अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह कटारे द्वारा मौके पर ही आर ई इस विभाग के अधिकारी को मौके पर ही बुला कर देवदा पाड़ा मार्ग की जांच करने के निर्देश दिए गए। तथा बामनसुता छोटा कडोडिया मार्ग शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ज्ञापन देने पहुॅचे। ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी जीपीसिंह राठौर, जिपं सदस्य मनोजसिंह गौतम, सुनिल सांखला,  निर्देष सोनगरा, परितोषसिंह बंजी बना, दिलीप निनामा, डा पवन जैन, कृष्णा पंवार, महिपालसिंह पंवार, हरिष मांगलिया, साजिद खान, दिनेश रघुवंशी, निर्मल वर्मा, देवपालसिंह जादव, घनश्यामसिंह डोडिया, दिगविजयसिंह चुंडावत, देवा अरड, प्रकाश निनामा, अनुप जैन, अजितसिंह गढी, प्रवीण पटेल, लाखनसिंह पंवार,धर्मेंद्र सिंह डोडिया,राकेश देवदा, जसवंत्तसिंह डोडिया, सोहनलाल, दीपक गुर्जर, गोविंदसिंह पंवार, सुरेश पाटीदार, परमानंद ओसारी,बाबूलाल भाटी,गोपाल पटेल, ओमप्रकाश परमार, कमलंसिंह, नानालाल राठौड़, बाबुलाल सोनगरा, विनोद शर्मा, रसीद पटेल, सददाम पटेल, अंबालाल पाटीदार, अर्जुन चौहान, भेरु वसुनिया, नानालाल देवदा, निलेश चौहान, प्रहलादसिंह चौहान, गोपाल, भरत भाभर, आसाराम सोनगरा, कन्हेयालाल ओसारी सहीत बडी सख्ंया में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधी मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन सुनिल सांखला ने किया। अंत में आभार जनपद सदस्य परितोषसिंह राठौर बंजी बना ने माना। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

About Author