May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कथा वाचक ने महात्मा गांधी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

नरसिंहपुर। कालीचरण महाराज के बाद अब एक और कथा वाचक ने यहां महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कांग्रेस ने इस कथित संत के विरोध में SP नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की मांग की।सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चलते आए दिन कथावाचक संत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही है ।पहले कालीचरण महाराज महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करके चर्चा में आए तो वहीं दूसरी और कथावाचक संत डॉ तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि न तो वे महात्मा हैं, न राष्ट्रपिता। वे करमचंद गांधी हैं जिन्होंने जिसने राष्ट्र के दो टुकड़े किए। वो तो मेरी नजर में देशद्रोही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके बारे में RTI से सारी जानकारियां निकाली जा सकती है।तरुण मुरारी बापू का ये बयान सोशल मीडिया में वायरल होते ही कांग्रेसियो में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस कथित संत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को ज्ञापन दिया। पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने ज्ञापन और वीडियो की CD दी है, जिसमें संत का बयान है। इस वीडियो का परीक्षण कराया जाएगा। फिर लीगल सलाह लेकर कार्रवाई की जाएगी।

About Author