April 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मोहन यादव सरकार के पहले मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 28 विधायकों ने ली मंत्री-पद की शपथ

धार जिले की नीना विक्रम वर्मा को नहीं बनाया मंत्री

भोपाल |लंबे इंतज़ार के बाद आज मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो गया। राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने नव-निर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री-गण राजेन्द्र शुक्ल, और जगदीश देवड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जिसमे 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और 10 विधायकों ने राज्यमंत्री की शपथ ली। शपथ-ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में 3-30 बजे से शुरू हुआ।

मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे पहले 18 केबिनेट मंत्रियों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, करण सिंह वर्मा ने शपथ ली। इसके बाद विजय शाह, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, ऐंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, नारायण सिंह कुशवाह, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, नागर सिंह चौहान, प्रधुम्न सिंह तोमर, संपतिया उइके, आदि विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद 10 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमे कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, नारायण सिंह पवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार, लखन पटेल, आदि विधायको ने शपथ ली।

धार जिले की धार विधानसभा क्षैत से चौथी बार विधायक बनी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई।

मध्यप्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है वहीं 10 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है जिनमे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, बिसाहू लाल सिंह, मीना सिंह, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश सकलेचा, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, और बृजेन्द्र सिंह यादव प्रमुख मंत्री है जिन्हें मोहन यादव सरकार में मंत्री नही बनाया गया है।

About Author