April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ब्राह्मणों को जेब में रखने के बयान देने वाले यह ना भूले कि ब्राह्मणों के बिना सत्ता का संचालन संभव नहीं है -गौर

बदनावर। बखतगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में ब्राह्मण समाज ने अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें भगवान की पूजन विधि विधान से भागवत कथा वाचक पंडित राहुल गौर द्वारा करवाई गई । समाज के रघुनंदन  गोर द्वार आरती की गईऔर महा प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम शुरुआत में स्वागत भाषण अशोक तिवारी द्वारा दिया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित योगेंद्र शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि समाज के विकास के लिए युवाओं की उन्नति के लिए में हर प्रकार का सहयोग तन मन धन से समाज जन करूगा ।समाज अध्यक्ष पंडित श्रवण गौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्ता के लिए हमारे समाज  का उपयोग करने वाले सत्ता के मद में यह ना भूले की जेब में ब्राह्मणों को रखने के बयान देने वाले यह बात अच्छी तरह याद रखे कि ब्राह्मणों के बिना सत्ता का संचालन संभव नहीं है  राजनीति शास्त्र को लिखने वाले हमारे देश के सबसे बड़े राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य हमारे देश के गौरव थे और वह भी ब्राह्मण थे । अंत में कार्यक्रम का आभार मानते हुए पंडित अभिषेक गौर ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा अपने सनातन मूल्यों के साथ संस्कृति और सभ्यता को बचाने का कार्य किया है ,परंतु वर्तमान समय को देखते हुए यह लगता है कि ब्राह्मणों को अपने हितों के प्रति संगठित और सजग होना होगा। कार्यक्रम का संचालन पंडित प्रदीप तिवारी द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पंडित कमलेश गौर , शिवकुमार केवलीय, भगवतीलाल शर्मा, ईश्वरलाल अग्निहोत्री, कन्हैया लाल शर्मा जगदीश शर्मा, संतोष गौर,  सुनील शर्मा, मनीष अग्निहोत्री, सतीष पालीवाल, मनीष गौर, राहुल पालीवाल, पंकज अग्निहोत्री, कपिल गौर, प्रदुम्न गौर,  नितेश गौर, राहुल शर्मा आदि समाजजन उपस्थित थे।

About Author