May 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

खंडवा लोकसभा उपचुनाव मैं 420 मतदाताओं ने सड़क नहीं होने से चुनाव का किया बहिष्कार का

सनावद ( ललित दुबे ) ।खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मतदान के 1 दिन पूर्व राम खंड गांव खेड़ी के 420 मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार यशस्वी पवार आशाबाई सुनीता बाई मांगीलाल अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक हजारों बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने मात्र आधा किलोमीटर की सड़क जोकि इंदौर इच्छापुर हाईवे से लगी हुई थी उसे नहीं बनाया ग्रामीणों ने हाईवे से अपने घर तक पहुंच अपने ग्राम तक पहुंचने के लिए सड़क बनाने की अनेकों बार गुहार की आज उन्होंने गांव के रास्ते पर बैनर पोस्टर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया और जो ग्रामीण मतदान करेगा उस पर 5 हजार का जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है बड़वाह विधानसभा क्षेत्र केसनावद तहसील के ग्राम धनगांव खेड़ी जो कि इंदौर इच्छापुर मार्ग पर सनावद से मात्र 1 किलोमीटर दूर हाईवे से 500 मीटर पर ग्राम खंन गांव खेड़ी जिसकी मतदाताओं की संख्या 420 है जब तक सड़क नहीं बनती हम मतदान नहीं करेंगे उन्होंने मतदान का पूर्ण तरीके से बहिष्कार किया है गांव के लोगों ने आपस में फैसला कर यह तय किया कि जो भी मतदान करने जाएगा उसे पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा सभी मतदाता एकमत होकर यह चाहते हैं कि कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारें आजादी के बाद से अब तक रही परंतु पुरवा इस समस्या का हल नहीं किया गांव में और भी अनेकों समस्याएं हैं मगर मतदान का बहिष्कार सिर्फ सड़क के निर्माण को लेकर किया जा रहा।

About Author