May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ग्राम बिडवाल व भैंसोला में सरपंच व सचिव से लाखों की वसूली की कार्रवाई शुरू

बदनावर। अस्तित्वहीन फर्मो को लाखों का भुगतान किए जाने की शिकायत के मामले को कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने संज्ञान में लेकर शिकायत का निराकरण समय सीमा में करने हेतु सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ को निर्देश दिए थे। जिस पर वशिष्ठ ने सीईओ जनपद पंचायत बदनावर को प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। सीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत बिडवाल की सरपंच किरणबाई अशोक पटेल व सचिव सुरेश शर्मा पर राशि 1 लाख 48 हजार 530 रुपए की अनियमितता पाए जाने से वसूली का प्रस्ताव भेज कर धारा 40-92 के तहत प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में धारा 89 के तहत दर्ज कर 1 लाख 48 हजार 530 रुपए की वसूली की कार्रवाई शुरू की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भैंसोला के तात्कालिक सचिव एवं वर्तमान सचिव पर भी वसूली की कार्रवाई होगी।सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने बताया कि ग्राम पंचायत भैंसोला (बदनावर) की पेंशन प्रकरणों से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु शिविर लगाया था। जिसमें ग्राम पंचायत भैंसोला में आदिवासी विकास मद से मजरे धनोरा में सामुदायिक भवन की स्वीकृत राशि 12 लाख रुपए के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच सीईओ बदनावर ने कर प्रथम किश्त 6 लाख रुपए ग्राम पंचायत को प्राप्त होकर तात्कालिक सचिव सीताराम मसार (वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत कंकराज) द्वारा 4 लाख 74 हजार 850 रुपए अनियमित आहरण किए जाने से राशि वसूली का प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर धारा 40-92 के तहत कलेक्टर के यहां प्रकरण दर्ज करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। तद्नुसार राशि 4 लाख 74 हजार 850 रुपए की वसूली की कार्रवाई शुरू की गई है।

About Author