May 14, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नशीले पाउडर व मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिया ज्ञापन

बदनावर। नगर में सफेद पाउडर चरम सीमा पर बिक रहा है पाउडर पीने से व्यक्तियों की मौत हो रही है पाउडर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नगर ड्रग्स के बड़ते कारोबार और अवैध गतिविधियों के खिलाफ श्री गणेश व्यायामशाला द्वारा शुक्रवार को नगर में रैली निकालकर बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के पूर्व मनोज सोमानी, राजेंद्र सराफ, चंद्रभानुसिंह सोलंकी, कैलाश गुप्ता, जय सूर्या, मुकेश गादिया, प्रीतेश सिंह पंवार आदि ने संबोधित किया। पिछले सप्ताह ही नगर के एक युवक की नशे का सेवन करने से मौत होना बताया गया है। हाल ही में नशे के कारण कई युवा अकाल मौत की चपेट में आ चुके हैं अथवा मानसिक रूप से पागल हो चुके हैं। पाउडर के पैसे जुटाने के लिए नशेड़ी छोटी बड़ी चोरी कर आदतन अपराधी बन रहे हे। ज्ञापन में बताया कि अवैध व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो 8 दिन बाद फिर से आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पूर्व सदस्य व आमजन दुर्गा चौक में जमा हुए तथा नगर में रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड पहुंचे। रैली में नारे लगाए कि ड्रग्स के दलालों को, जूते मारो सालों को, प्रशासन जाग जाओ उड़ता बदनावर बनने से रोक लो। बस स्टैंड पर एसडीओपी को ज्ञापन दिया जाना था। किंतु उनके नहीं पहुंचने पर कार्यकर्ता कुछ देर सड़क पर धरना देकर बैठ गए। जिसका पता चलते ही टीआई सीबी सिंह ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लिया। उन्होंने बताया कि आज ही दो युवकों को पकड़ा है। आप लोगों को यदि इस बारे में कोई सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। वह भी अपने स्तर पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ज्ञापन का वाचन पं मनीष शर्मा ने किया। संचालन विजय गोयल ने किया। लोकेंद्रसिंह पंवार ने आभार माना। ज्ञापन पर बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए।

About Author