खिलाड़ियों की बोली लगाकर हुई नीलामी
बदनावर। नगर में आईपीएल की तर्ज पर बदनावर प्रीमियर लीग-2024 (बीपीएल) का आयोजन 16 मई से किया जा रहा है। जिसको लेकर यहां खिलाड़ियों की नीलामी की गई। खिलाड़ियों की नीलामी में टीमो के मालिकों द्वारा बढ चढ़कर बोलिया लगाई गई। सबसे महंगे खिलाडी शुभमसिंह चंद्रावत बिके। टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही है।
आयोजक विधायक प्रतिनिधि जयदीप सिंह पवार (जिम्मी बना) व सरपंच योगेश मुकाती के द्वारा बताया गया की यहां रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट शासकीय कालेज मैदान में 16 मई से शुरू होगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 70 हजार रुपए व विजेता ट्राफी तथा द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए व विजेता ट्राफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच समेत कई इनाम भी दिए जाएंगे।
10 टीम ले रही भाग
आयोजक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 टीम भाग लेगी। जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगाकर टीमों द्वारा खिलाड़ी खरीदे गए हैं। जिनके नाम इलेवन आल राउंडर, वेदांश इलेवन, रुद्रांश राइडर्स, आराध्या इलेवन, पावर हीटर बायस, नीलम कार केयर, आरसीबी इलेवन, विधि वारियर्स व नर्मदा टीवीएस टीम है।
टूर्नामेंट में मैच आठ आठ ओवर के होंगे। कालेज मैदान पर टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। टूर्नामेंट को लेकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। बड़े स्तर पर आयोजित ह्यो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
More Stories
नगर परिषद द्वारा “नगर सरकार आपके द्वार” अभियान किया शुरू,
रंगाराखेड़ी सामूहिक व धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न, विवाह समिति ने 6 लाख 84 हजार व धर्मशाला ने 20 लाख की बचत राशि नविन समिति को सोंपी
कल नागेश्वरधाम में शनि जयंती और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा