May 3, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

डेंगू पर प्रहार जन अभियान की हुई शुरुआत, नगर परिषद ने चलाया सफान अभियान एवं दवाई व कीटनाशक का किया छिड़काव

17को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वेक्सीन के साथ ही निकाय करेगी पौधारोपण

बदनावर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा vc के माध्यम से कील कोरोना व डेंगू पर प्रहार महा अभियान को लेकर नगर परिषद बदनावर के द्वारा बुधवार प्रातः 10 बजे नगर के अम्बेडकर चौराहा से अभियान की शुरुआत की। स्थानीय क्राइसेस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों नगर परिषद के कर्मचारियों की मौजूदगी में अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र कटारे, नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि शेखर यादव व मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने ध्वज लहराकर महाअभियान की शुरुआत की। परिषद द्वारा नगर में कोरोना कील व डेंगू के खात्मे हेतु प्रत्येक वार्डों में दवाइयों का छिड़काव, सफाई अभियान व फागिग मशीन के माध्यम से प्रतिदिन धुँआ करवाया जा रहा है। आज शुरू हुए इस महा अभियान का लक्ष्य परिषद के द्वारा सभी वार्डो में सफाई व दवाइयों, पावडर व कीटनाशक का छिड़काव व धुँआ करवा कर डेंगू की रोकथाम करना है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की इस महा अभियान में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही नगर के क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों की सहायता से बीमारी की रोकथाम हेतु बेहतर प्रबंधन किया जाना है। परिषद द्वारा 17 सितम्बर शुक्रवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण किया जाएगा, वही नगर में स्वच्छता अभियान भी लगातार जारी रहेगा। उक्त दिवस नगरीय क्षेत्रों में कोरोना वेक्सीन भी लगाई जाएगी,कोशिश रहेगी की नगर परिषद के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओ पी बना , तत्कालीन नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुशल यादव, सुषमा पाठक, स्वास्थ्य विभाग की टीम . व नगर परिषद के सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, मुकेश पाठक, भारत ऊंटवाल, धर्मेन्द्र मकवाना सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author