April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

नवागत कलेक्टर डाॅ जैन ने तहसील कार्यालय, सिविल अस्पताल तथा कानवन के निमार्णाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया

बदनावर। नवागत कलेक्टर डाॅ पंकज जैन ने आज तहसील कार्यालय, सिविल अस्पताल तथा कानवन के निमार्णाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रसूति वार्ड में पापड़ वेंटीलेशन के लिए एक्जोस्ट फेन लगाया जाए। अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई की जाए। भवन के कक्षों में वेन्टीलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने डाॅक्टर से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने अस्पताल में भर्ती मरीजो व उनके परिजनों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि जिनका प्लेटट कम आ रहा है। उस तरह के केस पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्थानीय प्रशासन,स्वास्थ विभाग अपना कोर्डिनेशन बना कर यहाॅ बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध कराए। हाॅट स्पोट फोकस कर वहाॅ फाॅगिंग का कार्य करते रहे। अस्पताल में मरीजो की बेहतर देखभाल हो और क्रिटीकल मरीजों को बेहतर उपचार की व्यवस्था हो । परिसर में कही भी पानी का जमाव नही होने दे। इसके साथ आम जनता भी अपने घरों में जहाॅ पानी जमा हो सकता है, वहाॅ डेंगू का लार्वा पनपता है इस लिए वे भी अपने घर के आस-पास कही भी पानी का जमाव नहीं होने दे। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र कटारे सीएमओ आशा भंडारी बीएमओ डॉ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About Author