April 27, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पीएचई विभाग द्वारा स्कूलो में बनाए जा रहे वाटर शेड यूनिट के घटिया निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

राजोद। केंद्र शासन द्वारा स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छ पानी पीने के लिये महत्ती योजना शुरू की गई है। जल शक्ति मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। राजोद क्षेत्र के कई संकुल स्कूलों में कार्य किया जा रहा है। घटिया निर्माण कार्य का विरोध स्कूल के शिक्षक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने किया । क्योंकि निर्माण के लिए जो मापदंड दिए गए हैं उसके अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। स्कूलों में निर्माण के सबंध में ग्रामीण रामचंद्र, मोहन ,संजय, भेरूलाल, गणपत तथा जिला महासचिव युवा कांग्रेस जीवन धाकड़ आनंद खेड़ी का कहना है कि आनंद खेड़ी स्कूल में जो निर्माण कार्य हो रहा है। उसमें इतना घटिया निर्माण हैं की सीमेंट में बालू रेती के बजाय कहीं पर काली रेत और कही पर चुरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर ना तो कोई इंजीनियर ना कोई ठेकेदार है। कार्य हेतु कारीगर काम अपनी मर्जी अनुसार कर रहे हैं। जीवन धाकड़ का कहना है कि यदि जिले से जांच करने अधिकारी आते हैं तो हमें बुलवाना चाहिए ताकि हम घटिया निर्माण को दिखा सकें। क्षेत्र में निर्माण कार्यों की उच्च अधिकारी जांच कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश देवे या निर्माण एजेंसी को बदला जावे ताकि शासन ने निर्माण हेतु राशि दी गई उसका सदुपयोग हो सके। प्रधान पाठक राठौड़ ने अपने विभाग को भी निर्माण के संबंध में अवगत कराया है। राजोद संकुल क्षेत्र में 56 स्कूलों व आंगनवाड़ी में निर्माण कार्य चल रहा है।जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पीएचई एसडीओ को दि गई तो जांच का आश्वासन दिया। पीएचई एसडीओ का कहना है कि यदि गलत कार्य किया जा रहा है तो हम इसकी जांच करेंगे गलत कार्य होगा तो उस कार्य को तुडवाया जाएगा।

About Author